चंडीगढ़01नवम्बर23*हरियाणा दिवस पर CM मनोहर लाल ने प्रदेश को दिया बड़ा तोहफा।
हरियाणा दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सरकारी कर्मचारियों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा का शुभारंभ किया।
इस योजना के तहत हरियाणा के क़रीब 3.5 लाख नियमित कर्मचारी, 3 लाख पेंशनभोगी और उनके 20 लाख आश्रित सूचीबद्ध अस्पतालों से कैशलेस उपचार की सुविधा कर सकेंगे। कुल 569 सूचीबद्ध अस्पतालों में 1340 बीमारियाँ कवर होंगी। योजना के प्रथम चरण में मत्स्य एवं बागवानी की 894 कर्मचारियों को शामिल किया गया।
10 जिलों की 190 अनियमित कॉलोनियों को किया नियमित
बता दें कि इससे पहले 26 अक्टूबर को भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 10 जिलों की 190 अनियमित कालोनियों को नियमित करने की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी। इस निर्णय का उद्देश्य अनियमित कॉलोनियों को कानूनी दर्जा देना और व्यापक बुनियादी ढांचा विकास सुनिश्चित करना है।
: ‘हरियाणा सरकार ने ग्रुप ए, बी पदोन्नति में अनुसूचित जाति के लिए 20 प्रतिशत कोटा किया लागू’, सीएम ने की घोषणा
कालोनियों को नियमित करने का मुद्दा जनप्रतिनिधि कई बार विधानसभा में भी उठा चुके हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने को लेकर गंभीर हैं और इस दिशा में बड़ी तेजी से काम कर लाखों लोगों को राहत प्रदान करने में जुटे हैं।
सरकारी कर्मचारियों के डीए में 4 प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी
More Stories
पूर्णिया बिहार21नवंबर24*भट्ठा बंगला मध्य विद्यालय में पूर्णिया में विधायक कोष से निर्मित सतीनाथ भादुड़ी सभागार का उद्घाटन
नई दिल्ली21नवम्बर24*सिर्फ ब्रेकअप की वजह से पुरुष के खिलाफ नहीं हो सकता रेप केस, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला*
सीतापुर21नवम्बर24*सीतापुर जेल में आजम खान से मिले सांसद चंद्रशेखर*