चंडीगढ़01नवम्बर23*हरियाणा दिवस पर CM मनोहर लाल ने प्रदेश को दिया बड़ा तोहफा।
हरियाणा दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सरकारी कर्मचारियों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा का शुभारंभ किया।
इस योजना के तहत हरियाणा के क़रीब 3.5 लाख नियमित कर्मचारी, 3 लाख पेंशनभोगी और उनके 20 लाख आश्रित सूचीबद्ध अस्पतालों से कैशलेस उपचार की सुविधा कर सकेंगे। कुल 569 सूचीबद्ध अस्पतालों में 1340 बीमारियाँ कवर होंगी। योजना के प्रथम चरण में मत्स्य एवं बागवानी की 894 कर्मचारियों को शामिल किया गया।
10 जिलों की 190 अनियमित कॉलोनियों को किया नियमित
बता दें कि इससे पहले 26 अक्टूबर को भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 10 जिलों की 190 अनियमित कालोनियों को नियमित करने की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी। इस निर्णय का उद्देश्य अनियमित कॉलोनियों को कानूनी दर्जा देना और व्यापक बुनियादी ढांचा विकास सुनिश्चित करना है।
: ‘हरियाणा सरकार ने ग्रुप ए, बी पदोन्नति में अनुसूचित जाति के लिए 20 प्रतिशत कोटा किया लागू’, सीएम ने की घोषणा
कालोनियों को नियमित करने का मुद्दा जनप्रतिनिधि कई बार विधानसभा में भी उठा चुके हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने को लेकर गंभीर हैं और इस दिशा में बड़ी तेजी से काम कर लाखों लोगों को राहत प्रदान करने में जुटे हैं।
सरकारी कर्मचारियों के डीए में 4 प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक