ग्वालियर24मई2023*क्राईम ब्रांच व थाना महाराजपुरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही*
*पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को पकड़कर उसके कब्जे से लगभग 2.50 लाख रूपये कीमत की 25 ग्राम स्मैक की जप्त*
ग्वालियर दिनांक 24.05.2023 – *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे* के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 23-24.05.2023 की दरमियानी रात्रि को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर थाना महाराजपुरा क्षेत्रान्तर्गत टाइगर चौक शताब्दीपुरम में बेचने की फिराक में खडा है। सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। मुखबिर की सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने *अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर-मध्य) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे* को *अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया* से समन्वय स्थापित कर क्राईम ब्रांच व थाना महाराजपुरा पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर उक्त सूचना की तस्दीक कर उक्त तस्कर को पकडने हेतु निर्देशित किया।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशानुसार *सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे, डीएसपी अपराध द्वितीय श्री संदीप मालवीय* एवं *सीएसपी महाराजपुरा श्री रवि भदौरिया* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी. अमर सिंह सिकरवार एवं थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक पंकज त्यागी के द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान टाइगर चौक शताब्दीपुरम के पास भेजा गया। पुलिस टीम को मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति खडा हुआ दिखा, जिसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्ध का नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को गाम देवरी महगांव जिला भिंड का रहने वाला बताया। पकड़े गये संदिग्ध की तलाशी लेने पर उसके पास से सफेद रंग की थैली में मादक पदार्थ स्मैक रखा हुआ मिला, स्मैक की तौल कराने पर कुल 25 ग्राम स्मैक कीमती लगभग 2.50 लाख रूपये की पाई गई, इसके अलावा पकड़े गये तस्कर की तलाशी लेने पर उसके पास से 1010 रूपये नगद एवं एक सेमसंग कंपनी का कीपैड मोबाइल जप्त किया गया। पकड़े गये तस्कर के खिलाफ थाना महाराजपुरा में अप0क्र0 396/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उससे स्मैक के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।
*जप्त मशरूका:-* 25 ग्राम स्मैक कीमती लगभग 2.50 लाख रूपये, एक कीपैड मोबाइल, तथा 1010 रूपये नगद कुल मशरूका 2,51,000/-रूपये।
*मुख्य भूमिका:-* *क्राईम ब्रांच टीम-* थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार, उनि0 राहुल सिंह, प्र.आर0 अनिल गुप्ता, आर0 सोनू परिहार, सौरव चौहान, रणवीर शर्मा।
*सराहनीय भूमिका:-* उक्त कार्यवाही में थाना महाराजपुरा की टीम- थाना प्रभारी महाराजपुरा निरी0 पंकज त्यागी उनि0 सौरव श्रीवास्तव, आर0 राजीव शुक्ला, कुंज बिहारी शर्मा, ध्रुव गुर्जर, अनिल की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*