August 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

ग्वालियर18जून23*सोशल मीडिया पर अधिया(कट्टा) लेकर फोटो अपलोड करने वाले युवक को थाना भितरवार पुलिस ने अवैध हथियार सहित हिरासत में लिया*

ग्वालियर18जून23*सोशल मीडिया पर अधिया(कट्टा) लेकर फोटो अपलोड करने वाले युवक को थाना भितरवार पुलिस ने अवैध हथियार सहित हिरासत में लिया*

ग्वालियर18जून23*सोशल मीडिया पर अधिया(कट्टा) लेकर फोटो अपलोड करने वाले युवक को थाना भितरवार पुलिस ने अवैध हथियार सहित हिरासत में लिया*

ग्वालियर। 18.06.2023। प्रायः देखने में आ रहा है कि सोशल मीडिया पर आये दिन असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध हथियार के साथ फोटो या वीडियो अपलोड किये जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो या वीडियो अपलोड करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे* द्वारा ग्वालियर पुलिस की साइबर सेल तथा समस्त थानों को सोशल मीडिया पर सत्त निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया। विगत दिनों एक युवक द्वारा हाथ में कट्टा लेकर फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया, उक्त वायरल फोटो थाना भितरवार पुलिस के संज्ञान में आने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। *अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री जयराज कुबेर* द्वारा थाना भितरवार पुलिस की टीम को उक्त वायरल फोटो में हथियार सहित दिख रहे युवक की तलाश कर पकड़ने हेतु निर्देशित किया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी भितरवार श्री अभिनव बारंगे के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भितरवार उप निरीक्षक रमाकांत उपाध्याय के द्वारा थाना बल की टीम को वायरल फोटो में हथियार सहित दिख रहे युवक की पतारसी कर पकड़ने हेतु लगाया गया। दिनांक 17.06.2023 को रात्रि में थाना भितरवार पुलिस टीम को सूचना मिली कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में हथियार सहित दिख रहा युवक थाना क्षेत्र में स्थित गऊशाला के पास देखा गया है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम गऊशाला के पास पहुंची तो वहां पर वायरल फोटो मेें दिख रहे हुलिया का एक युवक खड़ा दिखा, पुलिस जवानों को देखकर युवक के द्वारा वहां से भागने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस जवानों द्वारा उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। पकड़े गये युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315 बोर की अधिया(कट्टा) बरामद हुआ। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने स्वयं को ग्राम कैरुआ का रहने वाला बताया। पुलिस द्वारा पकड़े गये युवक से अधिया(कट्टा) रखने के संबंध में पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। आरोपी का यह कृत्य 25 आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय होने से आरोपी के कब्जे से एक अधिया(कट्टा) जप्त कर थाना भितरवार में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 258/ 23 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

*सराहनीय भूमिकाः*- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भितरवार उप निरीक्षक रमाकांत उपाध्याय, उनि रवि भिलाला, सउनि दशरथ सिंह राजपूत, आरक्षक जयवीर सिंह जाट एंव आर पुष्पेन्द्र सिह रावत की सराहनीय भूमिका रही है।