May 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

ग्वालियर14मई23*क्राइम ब्रांच एवं थाना गोले का मन्दिर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही*

ग्वालियर14मई23*क्राइम ब्रांच एवं थाना गोले का मन्दिर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही*

ग्वालियर14मई23*क्राइम ब्रांच एवं थाना गोले का मन्दिर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही*

*आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिलवा रहे सट्टेबाज को पिंटोपार्क के पास से पुलिस ने पकड़ा*

🔴 *पकड़े गये सटोरिया से 900/- रूपये नगद तथा एक मोबाइल किया जप्त, मोबाइल में मिला लगभग 7-8 लाख का हिसाब-किताब।*

ग्वालियर 14.05.2023 – *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे* के निर्देश पर ग्वालियर जिले में सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 13.05.2023 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना गोले का मन्दिर क्षेत्रान्तर्गत श्रीराम मिष्ठान भंडार, पिंटो पार्क के पास एक सटोरिया मोबाइल पर दिल्ली एवं पंजाब के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहा हैं। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर से *अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) श्री राजेश दंडोतिया* द्वारा क्राइम ब्रांच व थाना गोले का मन्दिर पुलिस की संयुक्त टीम को आईपीएल क्रिकेट पर हार जीत का दाब लगाकर सट्टा खिलवा रहे सटोरिया पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध श्री षियाज़के.एम.,भापुसे, डीएसपी अपराध द्वितीय श्री संदीप मालवीय एवं सीएसपी मुरार श्री विनायक शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार एवं थाना प्रभारी गोले का मन्दिर निरीक्षक रामनरेश यादव के द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना बल की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान श्रीराम मिष्ठान भण्डार, पिंटो पार्क के पास कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहंुचकर देखा तो उन्हे वहां एक संदिग्ध खड़ा दिखाई दिया जो मोबाइल चला रहा था। पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर उक्त संदिग्ध ने भागने का प्रयास किया, लेकिन सर्तक खड़ी पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर उसने स्वयं को शिव कालोनी पिंटो पार्क, गोले का मन्दिर का रहने वाला बताया। पकड़े गये संदिग्ध से जब आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने के संबंध में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया, पुलिस टीम द्वारा जब उसका मोबाइल चेक किया गया तो उसमें दिल्ली एवं पंजाव के बीच चल रहे आईपीएल मैच पर लिंक के माध्यम से अन्य लोगों को लिंक भेजकर सट्टा खिलवाना पाया गया एवं उसके पास मिले मोबाइल में आईपीएल का सट्टा खिलवाने के लिए lioncric.in/agent/Clie नाम से आईडी खुली हुई पाई गई। पकड़े गये सटोरिया के द्वारा लोगों से पैसे लेकर आईपीएल क्रिकेट मैच की हार जीत पर दाव लगवाकर अवैध लाभ कमाना स्वीकार किया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये सटोरिया की तलाशी लेने पर उसके पास से कुल 900/- रुपये नगद एवं एक मोटोला अल्ट्रा कंपनी का मोबाइल मिला जिसेे विधिवत जप्त किया गया। पुलिस द्वारा पकड़े गये सटोरिया से मिले मोबाइल को चेक करने पर उसमें लगभग 7-8 लाख रूपये का हिसाब-किताब भी मिला और उसके लगभग 100 क्लाइंट है जिनको ऑनलाईन सट्टा खिला रहा था। उक्त पकड़े गये सटोरिया के खिलाफ थाना गोले का मन्दिर में धारा 4क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया।

*बरामद मशरूका*:- कुल 900/- रुपये नगद एवं एक मोटोला अल्ट्रा कंपनी का मोबाइल

*मुख्य भूमिका*:- क्राईम ब्रांच टीम- म.प्र.आर. अर्चना कंसाना, आरक्षक भानुप्रताप सिंह कुशवाह, प्रदीप यादव।
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार एवं थाना प्रभारी गोले का मन्दिर निरी. रामनरेश यादव थाना गोले का मन्दिर टीमः- सउनि साहब सिंह एवं थाना गोले का मन्दिर की टीम।

About The Author

Taza Khabar