October 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

ग्वालियर14अप्रैल*क्राइम ब्रांच व थाना विश्वविद्यालय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही*

ग्वालियर14अप्रैल*क्राइम ब्रांच व थाना विश्वविद्यालय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही*

ग्वालियर14अप्रैल*क्राइम ब्रांच व थाना विश्वविद्यालय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही*

ग्वालियर से सत्यवीर सिंह की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक

*ग्वालियर पुलिस ने रिटायर्ड कर्नल के घर में हुई नकबजनी में शामिल फरार आरोपी को 08 लाख रुपये के मशरूका सहित किया गिरफ्तार*

🔴 *रिटायर्ड कर्नल के घर में हुई नकबजनी की वारदात में शामिल तीन नकबजनों को 10 लाख रुपये के मशरूका सहित पुलिस द्वारा दिनांक 26.03.2023 को गिरफ्तार किया जा चुका है।*
🔴 *पकड़े गये शातिर चोरों के पास से पुलिस टीम ने चोरी गया संपूर्ण माल मशरूका किया बरामद।*

ग्वालियर। 13.04.2023। *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे* के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले चोरों एवं लुटेरों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 12.04.2023 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना विश्वविद्यालय के अप0क्र0 95/23 धारा 457,380 भादवि में फरार शातिर चोर वर्तमान में अपने गांव खैरवाया थाना आंतरी जिला ग्वालियर में छिपा हुआ है। उक्त सूचना पर एसपी ग्वालियर ने *अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश दण्डोतिया* को क्राईम ब्रांच व थाना विश्वविद्यालय पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर उक्त शातिर नकबजन को मय माल मशरूका के पकड़े के निर्देश दिए। अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना विश्वविद्यालय पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर फरार आरोपी को पकड़ने हेतु लगाया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध-प्रथम श्री षियाज के.एम.,भापुसे, सीएसपी विश्वविद्यालय श्री रत्नेश तोमर एवं डीएसपी अपराध(द्वितीय) श्री संदीप मालवीय के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुये थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 अमर सिंह सिकरवार एवं थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरीक्षक मनीष धाकड़ द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना बल की संयुक्त टीम को थाना विश्वविद्यालय के उक्त अपराध में फरार शातिर चोर को पकड़ने हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार ग्राम खैरवाया पहुंचकर फरार शातिर चोर के घर दबिश देकर उसे पकड़ लिया गया। पकड़े गये शातिर चोर की निशादेही पर उसके घर पर रखी लोहे की पेटी से चोरी गया माल मशरूका बरामद कर लिया गया। पकड़े गये शातिर चोर की निशादेही पर पुलिस टीम द्वारा सोने की 04 चेन, एक सोने का कड़ा, प्लेटिनम का एक नेकलेस, एक सोने का टूटा हुआ नेकलेस, चांदी के 06 गिलास व चार थाली, चांदी के 02 शोपीस एवं अन्य ज्वेलरी कुल मशरूका 08 लाख रूपये का विधिवत जप्त किया गया। उक्त शातिर चोर के तीन साथियों को पुलिस टीम द्वारा 10 लाख रूपये के माल मशरूका के साथ पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पूर्व में पकड़े गये चोरों का उक्त साथी घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था, जिसकी पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। क्राईम ब्र्रांच व थाना विश्वविद्यालय पुलिस की संयुक्त टीम ने उक्त चोरी का संपूर्ण माल मशरूका बरामद कर लिया है। थाना विश्वविद्यालय पुलिस ने पकड़े गये शातिर चोर को अपराध क्रमांक 95/2023 धारा 457,380 भादवि में विधिवत गिरफ्तार किया।

ज्ञात हो कि दिनांक 15.03.2023 को फरियादी रिटायर्ड कर्नल प्रदीप सिंह चौहान ने थाना विश्वविद्यालय आकर रिपोर्ट की थी कि दिनांक 13/14.03.2023 की दरमियानी रात्री में कुछ अज्ञात चोर उनके घर में रखे 18 लाख रुपये कीमत के सोने के जेवरात चोरी कर ले गये। उक्त रिपोर्ट पर से थाना विश्वविद्यालय पुलिस द्वारा अज्ञात चोर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 95/2023 धारा 457,380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी गई।

*जप्त मशरूकाः*- सोने की 04 चेन, एक सोने का कड़ा, प्लेटिनम का एक नेकलेस, एक सोने का टूटा हुआ नेकलेस, चांदी के 06 गिलास व चार थाली, चांदी के 02 शोपीस एवं अन्य ज्वेलरी कुल मशरूका 08 लाख रूपये का मशरूका।

*मुख्य भूमिकाः*- थाना विश्वविद्यालय उनि0 रोहित सिंह भदौरिया, क्राईम टीम- प्र0आर0 अर्चना सिंह, आर0 भानूप्रताप कुशवाह, आर0 प्रदीप यादव, जेनेन्द्र गुर्जर, कपिल पाठक।

सराहनीय भूमिकाः- उक्त शातिर चोर को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 अमर सिंह सिकरवार, थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरी0 श्री मनीष धाकड़, थाना विश्वविद्यालय टीम- सउनि भूपेन्द्र कटारे, प्र.आर. हरवीर, आरक्षक शैलेन्द्र, आनंद यादव की भूमिका रही है।

Taza Khabar