ग्वालियर10जून2023*शराब दुकान की दीवाल तोड़कर शराब चोरी करने वाले ढाबा मालिक व उसके दो अन्य साथियों को पुलिस ने चोरी की गई शराब सहित पकड़ा*
🔴 *ढाबा मालिक ने सेल्समेन को स्पेशल मछली खिलाई और षड्यंत्र पूर्वक शराब ठेके से दीवाल तोड़कर अपने साथियों के साथ मिलकर शराब की चोरी करवाई थी।*
🔴 *शराब बेचने के लिए ढाबा ले जाते वक्त पुलिस ने ढाबा मालिक को वाहन सहित धर दबोचा।*
🔴 *गाड़ी के पीछे व आगे पुलिस लिखकर लोगों को दिखाता था रौब।*
🔴 *पनिहार थाना पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर 3 चोरों को शराब तस्करी करते हुए पकड़ा।*
ग्वालियर। 10.06.2023 – *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे* के निर्देश पर जिले के समस्त थानों में अवैध शराब तस्करों तथा संपत्ति संबंधी मामलों की पतारसी कर आरोपियों व नकबजनों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के परपिालन में *अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री जयराज कुबेर* के मार्गदर्शन में *एसडीओपी घाटीगाँव श्री संतोष पटेल* द्वारा सर्किल के समस्त थानों में संपत्ति संबंधी अपराधों की पतारसी हेतु टीम बनाकर कार्यवाही की जा रही है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार की जा रही कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 10.06.2023 को एसडीओपी घाटीगाँव श्री संतोष पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पनिहार प्रवीण शर्मा की पुलिस टीम द्वारा कोमल ढाबा के संचालक को चार पहिया वाहन से 7 पेटी देशी शराब को विक्रय हेतु कोमल ढाबा ले जाते हुए पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना पनिहार पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट की धारा 34(2) की कार्यवाही की गई। पुलिस टीम द्वारा शराब में लगी चिट व शराब कहाँ से प्राप्त हुई इसके संबंध में आरोपी से पूछे जाने पर उसने बताया कि 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर एक दिन पहले रात को शराब ठेके की दुकान से दीवाल तोड़कर शराब चुराई थी। शराब दुकान के सेल्समेन मेरे ढाबे पर खाना खाने आये थे, उसी वक्त मैंने ढाबे में काम करने वाले लड़के व पनिहार थाने के निगरानी बदमाश के साथ मिलकर शराब को चुराया था और सभी पेटियों को घर के पास छिपाकर रखा था उनमें से देशी शराब को ढाबा में बेचने के लिए ला रहा था और अंग्रेजी शराब की बोतलें अन्य दोनों साथियों को हिस्से में दे दी थी। तीनों आरोपियों के कब्जे से 2 लाख की आल्टो कार, 1 लाख रुपये की देशी-अंग्रेजी शराब कुल कीमती 3 लाख का मशरूका 24 घण्टे के अंतर्गत पुलिस द्वारा जप्त किया गया।
*कुल बरामद मशरूका* – आल्टो कार, 1 लाख रुपये की देशी-अंग्रेजी शराब कुल कीमती 3 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया गया।
*सराहनीय भूमिका* – थाना प्रभारी पनिहार प्रवीण शर्मा, सउनि किशोर सिंह भदौरिया, सउनि विनोद छारी, सउनि हबीब खान, आर. रूपेंद्र शर्मा, आर. रविन्द्र जाट एवं साइबर शाखा ग्वालियर की विशेष भूमिका रही जिसकी बदौलत इस अपराध का खुलासा हुआ।

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*