ग्वालियर07मई23*उज्जैन स्थानांतरण होने पर रक्षित निरीक्षक ग्वालियर श्री रणजीत सिंह को दी गई विदाई
ग्वालियर: 07.05.2023 । आज पुलिस कंट्रोल रूम सभागार ग्वालियर में रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह का स्थानांतरण ग्वालियर से उज्जैन होने पर मुख्य रूप से *अति0 पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन श्री डी.श्रीनिवास वर्मा,भापुसे* एवं *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे* की उपस्थिति में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे, अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश दंडोतिया, अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान, सीएसपी लश्कर श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे, डीएसपी लाइन श्री विजय भदौरिया, सीएसपी महाराजपुरा श्री रवि भदौरिया, सीएसपी ग्वालियर श्री संदीप मालबीय, एसडीओपी बेहट हिना खान, डीएसपी यातायात श्री नरेश बाबू अन्नोटिया, श्री विक्रम सिंह कनपुरिया, श्री बैजनाथ प्रजापति तथा थाना प्रभारीगण एवं अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।
विदाई समारोह में एडीजीपी ग्वालियर जोन ने कहा कि श्री रणजीत सिंह भोपाल में उनके अधीनस्थ सूबेदार के पद पर थे और उनके अन्दर काम करने का जुनून और हौसला है, उनके द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों को हमेशा सर्वोपरि माना है। एसपी ग्वालियर ने भी रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि वह एक अच्छे पुलिस अधिकारी हैं और हमेशा अच्छे से अच्छा करने की लगातार कोशिश करते रहते हैं। अति. पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य/यातायात) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे ने भी स्थानांतरित हुए रक्षित निरीक्षक की कार्यकुशलता को सराहा। उपस्थित अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी श्री रणजीत सिंह के ग्वालियर के कार्यकाल की सराहना की। विदाई समारोह के अंत में एडीजीपी ग्वालियर जोन एवं एसपी ग्वालियर द्वारा रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह को स्मृति चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र देकर नवीन पदस्थापना की बधाई देते हुए विदाई दी और उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों ने भी पुष्प गुच्छ व माला पहनाकर रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह को स्थानांतरण पर विदाई दी। कार्यक्रम के अंत में अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे ने एडीजीपी ग्वालियर जोन का अमूल्य समय निकालकर विदाई समारोह में आने के लिये आभार व्यक्त किया।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*