ग्वालियर06जुलाई23*क्राईम ब्रांच ग्वालियर ने 56 लीटर अवैध शराब जप्त कर दो तस्करों को किया गिरफ्तार*
ग्वालियर। 06.07.2023। *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल,भापुसे* के निर्देशानुसार ग्वालियर पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध शराब व मादक पदार्थ के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के दौरान पुलिस को दिनांक 04.07.2023 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि चितौरा रोड ग्राम बेरजा में मामा के ढाबा के पीछे अवैध शराब का परिवहन व बिक्री की जा रही है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से *डीएसपी अपराध श्री षियाज़.के.एम,भापुसे* ने क्राईम ब्रांच की टीम को उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में *डीएसपी अपराध द्वितीय श्री संदीप मालवीय* के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 अमर सिंह सिकरवार के ने क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर के बताये स्थान चितौरा रोड ग्राम बेरजा में मामा के ढाबा के पीछे कार्यवाही हेतु भेजा गया। क्राईम टीम को ग्राम बेरजा में मामा के ढाबा के पीछे दो संदिग्ध व्यक्ति स्पलेण्डर मोटर सायकिल पर बीच में तीन पेटी रखे हुये बैठे दिखे। जिन्होने पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उन्हे पकड लिया गया। पकडे गये दोनों व्यक्तियों के नाम पता पूछने पर उन्होने खुद को ग्राम बेरजा एंव ग्राम रसीदपुर बिजौली ग्वालियर का रहने वाला बताया। पुलिस टीम द्वारा उनके पास में रखी तीनों पेटियों को खोलकर देखा तो उसमें बीयर के केन, प्लेन मदिरा और मसाला मदिरा के क्वाटर रखे हुये मिले। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार मामा ढाबा पर बने कमरे के पीछे चैक किया तो वहॉ 30 क्वाटर देशी मसाला शराब, एक पेटी 20 क्वाटर प्लेन शराब व 16 केन बोल्ट बीयर के रखे हुये मिले। दोनो व्यक्तियों से शराब के संबंध में वैध लायसेंस चाहा गया तो उनके द्वारा कोई वैध लायसेंस नही होना बताया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा दोनो तस्करो के पास से 56 लीटर अवैध शराब, शराब परिवहन में उपयोग की जाने वाली मोटर सायकिल व अवैध शराब बिक्री की नगद राशि कुल 5500 रूपये को विधिवत जप्त कर दोनो तस्करों के विरूद्ध थाना क्राईम ब्रांच ग्वालियर में आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर अवैध शराब के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
*जप्त मशरुका -* 03 पेटी 20 क्वाटर प्लेन शराब, 40 क्वाटर देशी मसाला शराब, 40 बोल्ट बीयर केन, कुल 56 बल्क लीटर अवैध शराब, 01 मोटर सायकिल, 5500/- रूपये नगद कुल कीमती 1,10,500/- रूपये।
*सराहनीय भूमिका -* दोनो तस्करों को पकडने में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 अमर सिंह सिकरवार, उनि0 आशीष शर्मा, आर0 सोनू परिहार, सौरभ चौहान, श्याम शर्मा, राहुल दुबे, कपिल पाठक, सोनू प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*पूर्व मंत्री एवं विधायक अफाक आलम ने जलालगढ़ प्रखंड में दो सड़कों का किया शिलान्यास।
कानपुर नगर22नवम्बर24*सीसामऊ विधानसभा के मतदान का रुझान
कानपुर देहात22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें