October 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

ग्वालियर02मई23**ग्वालियर पुलिस की नई पहल: पुलिस कर्मियों के बच्चे होंगे विभिन्न खेल विधाओं में पारंगत*

ग्वालियर02मई23**ग्वालियर पुलिस की नई पहल: पुलिस कर्मियों के बच्चे होंगे विभिन्न खेल विधाओं में पारंगत*

ग्वालियर02मई23**ग्वालियर पुलिस की नई पहल: पुलिस कर्मियों के बच्चे होंगे विभिन्न खेल विधाओं में पारंगत*

*एडीजीपी ग्वालियर जोन ने पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए आयोजित 45 दिवसीय समर कैम्प का किया शुभारंभ*

ग्वालियर। 01.05.2023। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा पुलिस परिवारों के बच्चों के लिए गर्मियों के अवकाश के दौरान समर कैम्प आयोजित करने हेतु दिये गये निर्देशों के फलस्वरूप आज दिनांक 01 मई 2023 सोमवार को पुलिस लाइन ग्वालियर में समर कैम्प का शुभारंभ *अति. पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन श्री डी.श्रीनिवास वर्मा,भापुसे* द्वारा *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे* एवं *अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे* तथा अन्य पुलिस अधिकारियों व बच्चों की उपस्थिति में किया गया। ग्वालियर जिले में पहली बार पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए समर कैम्प का आयोजन किया गया और यह समर कैम्प 01 मई से 15 जून तक 45 दिन तक चलेगा।

समर कैम्प के शुभारंभ अवसर पर एडीजीपी ग्वालियर जोन ने कहा कि बच्चों के समग्र विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्टस अति आवश्यक है। स्पोर्टस से बच्चों में दिमागी विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है, जो बच्चे खेल में अच्छा करेंगे उन्हे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने कहा कि बच्चों को खेलते समय अपने शरीर का भी ध्यान रखना होगा, खेलते समय बच्चे कही जोश में होश न खो बैठे और उन्हे शारीरिक चोट लग जाए। उन्होने कहा कि आप सभी के लिए अच्छे कोच की व्यवस्था की गई है इसलिए आपके द्वारा जिस भी खेल का चयन किया गया हो उसमें मन लगाकर मेहनत करें और आगे बढ़ने के लिए नियमित अभ्यास करें। इस अवसर पर एडीजीपी ग्वालियर जोन एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर उपस्थित बच्चों से परिचय प्राप्त किया और उनके द्वारा बास्केटबॉल खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसके बाद उपस्थित सभी अधिकारियों ने बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आनंद भी लिया।

रक्षित निरीक्षक ग्वालियर श्री रणजीत सिंह ने इस अवसर पर बताया कि 45 दिवसीय इस समर कैम्प में 11 तरह के खेलों को शामिल किया गया है, इन खेलों में अच्छे कोचों द्वारा बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार खेल प्रशिक्षण दिया जाएगा। बच्चे अपनी पंसद के खेल का चयन कर उसमें आगे बढ़ेगे और यह काफी उपयोगी सिद्व होगा और इस आयोजन से बच्चे शारीरिक रूप से फिट भी रहेंगे। समर कैम्प में अभी तक 176 पुलिस कर्मियों के बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।

इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री जयराज कुबेर, सीएसपी लश्कर श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे, डीएसपी लाइन श्री विजय भदौरिया, सीएसपी ग्वालियर श्री संदीप मालवीय, डीएसपी यातायात श्री नरेश बाबू अन्नोटिया, श्री विक्रम सिंह कनपुरिया, श्री बैजनाथ प्रजापति, रक्षित निरीक्षक ग्वालियर श्री रणजीत सिंह, सहित पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण एवं पुलिस कर्मियों के बच्चे तथा उनके परिजन उपस्थित रहे।

Taza Khabar