ग्रेटर नोएडा03नवम्बर23*मिल गया सबूत! तो क्या असल में सीमा हैदर के साथ होती है मारपीट?
हाथ पर दिखे जले हुए निशान
अपनी कहानी से भारत के घर-घर में जानी जाने वाली सीमा हैदर को लेकर आए दिन कोई ना कोई खुलासा होता ही रहता है और पिछले काफी दिनों से खबरें सामने आ रही थीं कि सीमा और सचिन की पट नहीं रही हैं और हाल ही में एक फोटो सामने आई है जिसे देखने के बाद लोगों का शक और भी ज्यादा बढ़ गया है।
सीमा हैदर की खबरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, पिछले दिनों खबरें सामने आई थीं कि सीमा हैदर के साथ सचिन मारपीट करते हैं लेकिन इन सभी खबरों को सीमा हैदर ने सिरे से खारिज कर दिया था। लेकिन अब सीमा की एक ऐसी फोटो सामने आई हैं, जिसमें उनके हाथ में कुछ जले हुए निशान दिख रहे हैं। इस फोटो के सामने आने के बाद अब लोगों को लगने लगा है कि क्या वाकई सचिन सीमा के साथ मारपीट करते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, सीमा हैदर ने हाल ही में करवाचौथ मनाया था और सचिन के लिए व्रत रखा था। इस मौके पर सीमा दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही थीं और सचिन ने फॉर्मल कपड़े पहने हुए थे। यही नहीं सचिन ने रोमांटिक होकर सीमा के लिए गाना भी गाया था।
आपको बता दें कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा की प्रेम कहानी इन दिनों सुर्खियों में है। दोनों की PUBG खेलते हुए मुलाकात हुई, यह मुलाकात कुछ ही दिन में इश्क में बदल गई। कोरोना काल में वीडियो कॉलिंग के जरिये नजदीकियां बढ़ी। इश्क ऐसा परवान चढ़ा कि सीमा हैदर पहले दुबई फिर नेपाल होते हुए इसी साल 13 मई को ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव आ पहुंची। वह अपने चार बच्चे भी साथ लाई।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मौसम विज्ञान का पूर्वानुमान
अयोध्या28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ बहुत महत्वपूर्ण खबरें
लखीमपुर खीरी28अक्टूबर25* जिले से बड़ी स्थानीय खबरें