ग्रेटर नोएडा२७ नवंबर २०२५ * शहादत और साथ निभाने की अनोखी मिसाल
▶️ ग्रेटर नोएडा के डाबरा गांव में मंगलवार शाम एक भावुक और गर्व से भरा पल देखने को मिला, जब शहीद सुरेश सिंह भाटी की बेटी की शादी में उनके साथी जवान कन्यादान करने पहुंचे।
▶️ पंजाब से आए 50 से अधिक जवानों को विवाह स्थल पर देखकर परिवार की आंखें नम हो गईं। माहौल ऐसा था मानो शहीद सुरेश सिंह खुद बेटी को आशीर्वाद देने आए हों।
▶️ इस शादी की पूरे क्षेत्र में चर्चा है—लोग कह रहे हैं कि यह सिर्फ विवाह नहीं, बल्कि शहादत, भाईचारे और फौजी साथियों की निष्ठा की अद्भुत मिसाल है।
▶️ शहीद सुरेश सिंह भाटी 5 जुलाई 2006 को कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए थे।

More Stories
मथुरा 24 जनवरी 26*महापुरुषों की जयंती एवं पुण्यतिथि का आयोजन आज राष्ट्रीय कांग्रेस ओबीसी की तरफ से किया गया*
अलीगढ24जनवरी26 *गजब:सोशल मीडिया पर इश्क में पड़ी 993 लड़कियों ने छोड़ा घर,शहरों से ज्यादा गांवों से भागीं
नई दिल्ली २४ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें