गोला गोकर्णनाथ20सितम्बर*नगर गोला गोकर्णनाथ में खननं माफियाओं के हौसले बुलंद है
नगर गोला गोकर्णनाथ में खननं माफियाओं के हौसले बुलंद है खुलेआम सड़क पर मिट्टी और बालू की ट्रालियां दौड़ती रहती है मगर नगर के जिम्मेदार अधिकारी इसको नजरनदाज करते रहते है इस नजरनदाजी का अर्थ क्या निकाला जाए ये विचार करने वाली बात है मगर सुबह से लेकर शाम तक धड़ल्ले से दौड़ने वाली मिट्टी खननं की ट्रालियां अक्सर चर्चे का विषय बनी रहती है आखिर इसके पीछे किनका हाँथ है किसका संरक्षण प्राप्त अधिकारी क्यों नही करवाई करता है सूत्रों से जानकारी ये भी मिली है कि जिनके लोगों के पास मिट्टी निकालने की गाटा संख्या की परमीशन है उसके अलावा दूसरी गाटा संख्या के खेतों से भी मिट्टी निकाली जाती है और लोगों को गुमराह करते है कि मिट्टी निकलने का परमिशन है लेकिन उसके बाद भी अधिकारी कार्यवाई नही करते है
?आलोक श्रीवास्तव?
⚜️ॐ नमः शिवाय ⚜️
More Stories
कानपुर देहात 6 अगस्त 2025*राजकीय पॉलीटेक्निक अकबरपुर, में 07 अगस्त को रोजगार मेले का होगा आयोजन*
कानपुर देहात06अगस्त25*विद्यालयों में तिरंगा रैली, रंगोली प्रतियोगिता एवं देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।*
प्रयागराज6अगस्त25*नगर निगम प्रयागराज ने लगवाया एक्सिस बैंक के सहयोंग से हेल्थ चेकअप कैम्प।*