गोरखपुर27अगस्त*एडीजी सुरक्षा मुख्यालय श्री.विनोद कुमार सिंह ने पिपरी पहुचकर महामहिम के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा_*
_आप सभी को बताते चल रहे है गोरखपुर जनपद के भटहट ब्लाक के पिपरी में 28 अगस्त को आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास देश के महामहिम राष्ट्रपति श्री.रामनाथ कोविंद जी के कर कमलों द्वारा होना कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की चूक न हो इस लिए एडीजी सुरक्षा मुख्यालय *श्री.विनोद कुमार सिंह(आईपीएस)जी* चल रहे तैयारियों का जायजा साथ ही साथ उन्होंने मंच की सुरक्षा का दायित्व संभाल रहे पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी से आवश्यक जानकारियां प्राप्त कर कार्यक्रम स्थल मंच पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि राष्ट्रपति भवन से प्राप्त प्रोटोकॉल और शासन से मिले दिशानिर्देशों का शत प्रतिशत पालन किया जाये। एडीजी *श्री.विनोद कुमार सिंह(आईपीएस)जी* ने बताया कि बाहर के पुलिस अधिकारियों, मजिस्ट्रेटों एवं अन्य कर्मचारियों की मानक अनुसार ड्यूटी लगाने व महामहिम के आसपास मौजूद सभी लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिये। अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि कोविड पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार सहायक पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना एसडीएम कैंपियरगंज अरुण कुमार सिंह भी रहे मौजूद। *✍?खबर:राहुल अग्निहोत्री की कलम से है,*_
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*