July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोरखपुर26जनवरी*दूसरे के खेत में कीटनाशक दवा छिड़काव कर घर आने पर व्यक्ति की मौत घर में मचा कोहराम

गोरखपुर26जनवरी*दूसरे के खेत में कीटनाशक दवा छिड़काव कर घर आने पर व्यक्ति की मौत घर में मचा कोहराम

गोरखपुर26जनवरी*दूसरे के खेत में कीटनाशक दवा छिड़काव कर घर आने पर व्यक्ति की मौत घर में मचा कोहराम

घर वालों ने पुलिस को सूचना दें गांव के एक व्यक्ति पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप

मौके पर पहुंची खजनी पुलिस कर रही है जांच पड़ताल आरोपी घर से फरार

गोरखपुर। खजनी थाना क्षेत्र सीयर गांव के रमन निषाद पुत्र स्वर्गीय राम दुलारे निषाद उम्र 35 वर्ष गांव के ही पंकज यादव पुत्र रमाकांत यादव के खेत में दवा छिड़काव करने गए थे। घर आने पर मुंह से गाज निकलने लगा घरवाले आनन-फानन में ले जाने वाले ही थे दवा कराने के लिए तब तक रमन निषाद की मौत हो गई
घर वालों ने इसकी सूचना 112 नंबर तथा खजनी पुलिस को दी गई आनन-फानन में थानाध्यक्ष खजनी मैं फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रहे हैं।
घर वालों ने बताया छिड़काव के बाद रमन निषाद को दारू भी पिलाया गया जिसे रमन निषाद के शरीर में जहर फैल गया और उसकी मौत हो गई।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.