गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।
आनन्द सिंह वर्मा की रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक
गोरखपुर*बरामदगी 4 गत्ता व प्लास्टिक की एक बोरी मे भिन्न-भिन्न कम्पनियों के अवैध पटाखे कुल वजन 94 किग्रा0 व गिरफ्तारी 01 नफर अभियुक्त अन्तर्गत धारा 5/9 (B) विस्फोटक अधिनियम 1884 व 288 बीएनएस थाना जीआरपी मऊ अनुभाग गोरखपुर ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय रेलवे अनुभाग गोरखपुर श्री लक्ष्मी निवास मिश्र (I.P.S.) व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया अनुभाग गोरखपुर श्री सविरत्न गौतम (P.P.S.) के कुशल निर्देशन मे श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक महोदय के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में आगामी दीपावली एवं छठ त्यौहार के दृष्टिगत मऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेनो में आये दिन अपराधिक घटना की रोक थाम के मद्देनजर देख-भाल क्षेत्र चेकिंग सदिग्ध वस्तु / व्यक्ति के आने जाने वाली ट्रेनों व सर्कुलेटिंग एरिया में उ0नि0 देवेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी बेल्थरा रोड मय स्कोर्ट कर्म0गण का0 संदीप कुमार व का0 सुजीत कुमार यादव जीआरपी थाना मऊ के दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत देखभाल क्षेत्र, चेकिंग ट्रेन, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, रे0स्टे0 मऊ प्लेटफार्म 01 , कृषक एक्सप्रेस 15008 के जरनल कोच डी 3 में शौचालय के पास से मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 19.10.2025 को 01 नफर अभियुक्त गोविन्द प्रसाद पुत्र स्व0 रमाकान्त प्रसाद निवासी वार्ड नं0 3 सलेमपुर थाना सलेमपुर जिला देवरिया उम्र करीब 58 वर्ष के पास से 4 गत्ता व प्लास्टिक की एक बोरी मे भिन्न-भिन्न कम्पनियों के अवैध पटाखे कुल वजन 94 किग्रा0 बरामद हुआ जिसके आधार पर समय 11.00 बजे गिरफ्तार किया गया जिनके पास से अलग-अलग 4 गत्ता व प्लास्टिक की एक बोरी मे भिन्न-भिन्न कम्पनियों के अवैध पटाखे कुल वजन 94 किग्रा0 अवैध ज्वलनशील पटाखा बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध में मु0अ0स0 56/2025 धारा 5/9 (B) विस्फोटक अधिनियम 1884 व 288 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
घटना क्रमः- दिनांक 19.10.2025 को उ0नि0 देवेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी बेल्थरा रोड मय स्कोर्ट कर्म0गण का0 संदीप कुमार व का0 सुजीत कुमार यादव जीआरपी थाना मऊ के दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत देखभाल क्षेत्र, चेकिंग ट्रेन, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, रे0स्टे0 मऊ प्लेटफार्म 01 पर, कृषक एक्सप्रेस 15008 के जरनल कोच डी 3 में शौचालय के पास से मुखबिर खास की सूचना पर गोविन्द प्रसाद पुत्र स्व0 रमाकान्त प्रसाद निवासी वार्ड नं0 3 सलेमपुर थाना सलेमपुर जिला देवरिया उम्र करीब 58 वर्ष के कब्जे से 4 गत्ता व प्लास्टिक की एक बोरी मे भिन्न-भिन्न कम्पनियों के कुल वजन 94 किग्रा0 ज्वलनशील अवैध पटाखा बरामद किया गया । बताये कि दीपावली के समय चोरी छिपे पटाखों को लेकर सलेमपुर से दुल्लहपुर बेचने के लिए ले जा रहे थे । जबकि शासन द्वारा ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थो का आयात निर्यात के सम्बन्ध में पूर्णतया प्रतिबन्धित किया गया है ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर द्वारा कृषक एक्सप्रेस में लगे स्कोर्ट कर्मियो का0 सुजीत कुमार यादव , पीएनओ. 162761580 , का0 संदीप कुमार पीएनओ. 162381391 को एक – एक हजार रुपये से पुरस्कृत किया गया है ।
गिरफ्तारी अभियुक्त का विवरण-
1. गोविन्द प्रसाद पुत्र स्व0 रमाकान्त प्रसाद निवासी वार्ड नं0 3 सलेमपुर थाना सलेमपुर जिला देवरिया उम्र करीब 58 वर्ष
आपराधिक इतिहास –
मु0अ0स0 56/2025 धारा 5/9 (B) विस्फोटक अधिनियम 1884 व 288 बीएनएस
अन्य अपराधिक इतिहास का पता लगया जा रहा है ।
बरामदगी का विवरण:-
अभियुक्त गोविन्द प्रसाद पुत्र स्व0 रमाकान्त प्रसाद निवासी वार्ड नं0 3 सलेमपुर थाना सलेमपुर जिला देवरिया उम्र करीब 58 वर्ष के पास से एक बोरी में मुर्गा छाप पटाखा (मिर्ची बम) 100 पैकेट बहुरंगी कलर के पन्नी में, एक पीले रंग के गत्ते में जिस पर अग्रेंजी मे जेनविन लिखा है में एक्सेल बिग बुलेट पटाखा 60 पैकेट प्रत्येक पैकेट मे 10 पटाखे कुल 600, तथा 04 गत्तो मे चिदम्बरम मिनी बुलेट पटाखा 60 पैकेट प्रत्येक में 10 पटाखे कुल 600, एक गत्ते में जिस पर मोरी लिखा है मे मोरी छाप पटाखे (मिर्ची बम) 200 पैकेट पीले रंग की पन्नी मे, एक गत्ते में जिसमें अमरनाथ लिखा है में अमरनाथ गोल्ड एक्सट्रा पावर चेतक ब्रांड अमर नाथ फायर वर्क सेवा काशी का 48 पैकेट पटाखा प्रत्येक पैकेट मे 3 पटाखे कुल 144 पटाखा तथा एक गत्तें में मगर छाप चिदम्बरम पटाखा 5 पैकेट प्रत्येक मे 3 कुल 15 पटाखा व मोरी छाप पटाखे (मिर्ची बम) 10 पैकेट पीले रंग की पन्नी में बरामद हुआ । बरामद शुदा पटाखो की बजारु कीमत करीब 100000 रु0 ( एक लाख रुपये ) है
गिरफ्तार बरामद करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों का नाम:-
1- राजकपूर सिंह थानाध्यक्ष थाना जीआरपी मऊ
2. उ0नि0 देवेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी बेलथरा रोड थाना जीआरपी मऊ
3- का0 सुजीत कुमार यादव –थाना जीआरपी मऊ
4-का0 संदीप कुमार जीआरपी थाना मऊ
(राज कपूर सिंह )
थानाध्यक्ष
जीआरपी थाना मऊ
अनुभाग –गोरखपुर
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
मुजफ्फरनगर19अक्टूबर25*मुजफ्फरनगर जिले की रहने वाली आयशा परवीन ने देहरादून से LLB की