*गोरखपुर*18अप्रैल25 *तीन दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आयेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ*
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आयेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और पूर्वी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े रैन बसेरे का शिलान्यास करेंगे और गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे और शनिवार को सुबह गौ सेवा के बाद जनता दर्शन में फरियादियों की समस्यायों को सुनेंगे उसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
More Stories
नई दिल्ली06जुलाई25*इंग्लैंड-भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच, भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की
प्रतापगढ़*06जुलाई25*युवक ने लड़की बन युवक को फंसाया
हरिद्वार06जुलाई25*अभी कांवर यात्रा सही से शुरू भी नहीं हुई है। अभी कम संख्या में ही कांवड़िये देखे जा रहे हैं