*गोरखपुर13मई25*गोरखनाथ पुलिस ने पैदल गश्त कर परखा सुरक्षा व्यवस्था*
*सड़क पर अवैध अतिक्रमण करने वालो पर गोरखनाथ पुलिस ने की कार्यवाई*
*शराब की दुकानों पर चेकिंग अभियान चला कर दुकानदारों को दी गयी सख्त हिदायत*
*गोरखपुर*/ गोरखनाथ थाना क्षेत्र में पुलिस ने पैदल गश्त कर परखा सुरक्षा व्यवस्था शराब की दूकानों पर चेकिंग कर गोरखनाथ पुलिस ने दिया कड़ा निर्देश साथ ही सड़को पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान एसएसपी राज करन नय्यर के निर्देश और एसपी सिटी अभिनव त्यागी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रवि कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोरखनाथ शशिभूषण राय ने आमजनमानस के बीच पुलिस की मौजूद का एहसास करवाते हुए भारी पुलिस बल के साथ गोरखनाथ थाना क्षेत्र के गोरखनाथ रोड, हुमायूंपुर, जगेसर पासी चौराहा, अंसारी रोड, नथमलपुर, कौड़ियांहवा मोड़ आदि स्थानों पर पैदल गश्त किया पैदल गश्त के दौरान सड़क से ठेला खोमचा को हटवाया साथ ही अवैध अतिक्रमण करने वालो को सख्त चेतावनी दी गयी कि सड़क पर किसी तरह का कोई अतिक्रमण नही करेगा अन्यथा कार्यवाई की जाएगी वही पैदल गश्त के दौरान थाना प्रभारी ने तमाम दूकानों प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की और ये देखा कि सीसीटीवी कैमरे सही तरीके से काम कर रहे है कि नही वही तमाम सीसीटीवी कैमरों का फ्रंट सड़क की तरह भी करवाया ताकि कोई घटना होने पर तत्काल कार्यवाही की जा सके। थाना प्रभारी शशिभूषण राय से सड़क पर जब पुलिस फ़ोर्स के साथ पैदल गश्त कर रहे थे तो इस दौरान उन्होंने तमाम दुकानदारों से बातचीत भी किया और सभी दुकानदारों से ये कहते हुए दिखे की अगर किसी प्रकार की कोई दिक्कत परेशानी होती है तो बेझिझक मुझे फ़ोन करे आपकी सेवा के पुलिस 24 घंटे तत्पर है। गोरखनाथ पुलिस ने शराब की दुकानों पर भी गहन चेकिंग अभियान चलाया गोरखनाथ थाना क्षेत्र के दस नंबर बोरिंग रोड पर शराब की दुकानों पर चेकिंग की गई शराब की दुकान चलाने वालों को सख्त चेतावनी दी गयी कि खुले में शराब अगर कोई पीता हुआ पाया गया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
कौशांबी16अगस्त25* 79वे स्वतंत्रता दिवस पर नगर पालिका परिषद में निकली बाइक रैली*
मिर्जापुर: 16अगस्त 25 *डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर शानदार आयोजन*
दिल्ली16अगस्त25*उत्तर प्रदेश के बड़े गैंगस्टर सलमान त्यागी ने दिल्ली के मंडोली जेल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है।