गोरखपुर13फरवरी24*गोरखपुर के चरगांवा आईटीआई के प्रांगण में बना नव निर्मित आरटीओ कार्यालय में रास्ते को रस्सी लगाकर रोक दिया गया है ।
पैदल ऑफिस में जाने वाले लंबी नाली गहरे चौकोर होल से गुजर कर जाते हैं। जो कभी भी गिर अपना हाथ पैर तोड़ जिंदगी तक गवां सकते हैं ।आने जाने वाले अधिकारी भी इसे देखकर नजर अंदाज करते चले जाते हैं ।क्या यही मानवता है ।लाइसेंस संबंधी या अन्य संबंधी कार्य हेतु आने वाला उपभोक्ता बिना ढके में होल में गिरकर अपनी जान दे दे । क्या यही चाहत है??
More Stories
लखनऊ 19अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*रविवार, 19 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*
*आज का राशिफल*19 अक्टूबर 2025 , रविवार*