November 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोरखपुर12नवम्बर24*सिंचाई खंड प्रथम द्वारा रमवापुर राजवाहा के नवनिर्माण हेतु 7 करोड रुपए का बजट जारी हुआ है।

गोरखपुर12नवम्बर24*सिंचाई खंड प्रथम द्वारा रमवापुर राजवाहा के नवनिर्माण हेतु 7 करोड रुपए का बजट जारी हुआ है।

गोरखपुर12नवम्बर24*सिंचाई खंड प्रथम द्वारा रमवापुर राजवाहा के नवनिर्माण हेतु 7 करोड रुपए का बजट जारी हुआ है।

सिंचाई खंड प्रथम द्वारा रमवापुर राजवाहा के नवनिर्माण हेतु 7 करोड रुपए का बजट जारी हुआ है। जिसके तहत तमाम तरह के कार्य योजना का इस्टीमेट बने हैं । पुराने और कमजोर हो चुके ब्रिजो को भी तोड़कर नए ब्रिज बनाने का प्रस्तावना है।
जिसके तहत तमाम आवागमन के बने नहर विभाग के सरकारी ब्रिज को तोड़कर नया बनाया जा रहा है। जिसमें ग्राम बैलों और घोड़ा देऊरा का ब्रिज तोड़ दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आने जाने के लिए कोई वैकल्पिक या अस्थाई मार्ग नहीं बनाया गया है। जिसकी वजह से ग्रामीणों को बहुत बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में कृषि कार्यक्रम चरम सीमा पर है । ऐसे समय में आवागमन के लिए बना हुआ पुल तोड़कर अस्थाई वैकल्पिक मार्ग न बनने से लोग बहुत ही परेशान दिख रहे हैं । एक सड़क जो दूसरे सड़क को जोड़ती है मात्र ब्रिज का सहारा रा होता है ,मगर इस नहर पर बने ब्रिज तोड़ देने से परेशानियां बढ़ गई हैं। कोई भी काम कृषि का नहीं हो पा रहा है।
जबकि पुराने ब्रिज को तोड़ने के पहले वैकल्पिक और अस्थाई मार्ग हर विभाग का ठेकेदार बना देता है ,मगर इस नहर पर ऐसा नहीं हो पा रहा है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.