September 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोरखपुर12अप्रैल24*पिपराइच कस्बे में टीवीएस कंपनी के वाहनों के बिक्री हेतु शोरूम का शुभारंभ शुरू हुआ

गोरखपुर12अप्रैल24*पिपराइच कस्बे में टीवीएस कंपनी के वाहनों के बिक्री हेतु शोरूम का शुभारंभ शुरू हुआ

गोरखपुर12अप्रैल24*पिपराइच कस्बे में टीवीएस कंपनी के वाहनों के बिक्री हेतु शोरूम का शुभारंभ शुरू हुआ

गोरखपुर के *पिपराइच कस्बे में मेंन रोड पर शुक्रवार के दिन टीवीएस कंपनी के वाहनों के बिक्री हेतु शोरूम का शुभारंभ शुरू हुआ। इस संदर्भ में इस एजेंसी के प्रोपराइटर हाजी सरफराज अंसारी 9719599607,9971494820ने बताया कि टीवीएस कंपनी की वाहनों का एजेंसी लेने का मुख्य तात्पर्य यह था कि यह गाड़ियां ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत ही मजबूती के साथ आरामदायक होती हैं। जिसके तहत आम लोगों की डिमांड अधिक रहती है। खासकर सब्जी के व्यापार करने वाले ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए इस कंपनी की छोटी वाहन अत्यंत ही लोकप्रिय होती हैं। विदित हो इस एजेंसी पर जो केजीएन के नाम से पूर्व से प्रसिद्ध है। कुछ पैसा जमा करने के बाद 90% तक सुविधा के अनुसार इंश्योरेंस के साथ ही वाहन फाइनेंस की व्यवस्था भी कई बैंक शाखों के द्वारा किया जा रहा है। इस ग्रामीण क्षेत्र के कस्बा पिपराइच के मेंन रोड पर खुला यह टीवीएस एजेंसी की वाहन अत्यंत आधुनिक और नए मॉडल में हर जगह से कुछ कम मूल्य पर उपलब्ध है। विद्यार्थी तथा सर्विस सेवा से जुड़े लोगों के लिए विशेष फाइनेंस पैकेज की व्यवस्था भी बताई गई है*।

Taza Khabar