January 21, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोरखपुर11मार्च24*तीन सेंकड में तबाह हुए तीन परिवार...

गोरखपुर11मार्च24*तीन सेंकड में तबाह हुए तीन परिवार…

गोरखपुर11मार्च24*तीन सेंकड में तबाह हुए तीन परिवार…

हिट एंड रन: गोरखपुर में बेकाबू कार ने तीन युवकों को कुचला, दो की मौत, एक की हालत गंभीर.. परिवार ने हादसे पर सवाल खड़े किये

UP : गोरखपुर जिले में रात में खाना खाने के बाद तीन लोग घर से बाहर निकल कर टहल रहे थे। टहलते हुए सभी रामनगर चौराहे पर पर आ गए। इस दौरान एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने उन्‍हें टक्‍क्‍र मार दी। इस घटना में दो की मौत हो गई और एक शख्‍स गंभीर रुप से घायल हो गया। परिवार ने सीसी कैमरे की वीडियो देखने के बाद इस हादसे को हत्या बताया। यह लोग रोज़ाना इसी समय टहलते थे.. इसी को लेकर यह मामला हादसा और हत्या मे उलझ गया।

गोरखनाथ के जाहिदाबाद में रहने वाले 42 वर्षीय मोईन,अकील अहमद और ताहिर रविवार की रात में 10 बजे भोजन करने के बाद सड़क पर टहल रहे थे।इसी बीच पीछे से आयी काली रंग की तेज रफ्तार कार ने तीनों को कुचल दिया।ठोकर लगने के बाद मोईन 30 फीट व अकील 10 फीट दूर जा गिरे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।इस हादसे का बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पास के दुकान में लगे सीसी कैमरे में यह दुर्घटना कैद हो गई। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि फुटेज की मदद से कार क

Taza Khabar