गोरखपुर10अक्टूबर24*विद्युत उपकेंद्र भटहट से संचालित बैलों फीडर का ग्राम बैलो का हरिजन बस्ती का नजारा है ।
यह दृश्य देखकर स्वयं अंदाजा लगाया जा सकता यहां के लोग किस तरह से बिजली का उपयोग किस परेशानियों में कैसे कर रहे हैं ।
लोग बताते हैं इस ट्रांसफार्मर पर इस तरह बेतरतीब तारों के लगाए जाने से केबिलों में आग लग जाता है ।
जिससे आए दिन दुर्घटना का संभावना बना रहता है ।
मुख्यमंत्री के गृह जनपद में तरह-तरह की विकास योजनाएं संचालित है, मगर बिजली विभाग की कुछ ऐसी समस्याएं हैं जो कैंसर का रूप धारण करती चली जा रही है।
यहां के लोग बहुत ही दिक्कतों में बिजली का उपभोग कर रहे हैं ।
यहां बिजली विभाग द्वारा सर्वे कराया गया ,लेकिन अभी तक इन बिखरे हुए तारों को पोल लगाकर सही नहीं किया जा सका।
जो अपने आप में खुद एक समस्या है।
More Stories
कानपुर नगर,21दिसम्बर24*मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन द्वारा जयपुरिया उपरिगामी सेतु का स्थलीय निरीक्षण किया गया
कौशांबी21दिसम्बर24*भवंस मेहता विद्याश्रम के सात दिवसीय कार्यक्रम की विभूतियों ने भी किया सराहना*
अनूपपुर21दिसम्बर24*रक्षित केंद्र अनूपपुर में अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर पर ध्यान शिविर का हुआ आयोजन*