November 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोरखपुर06जून*केस नम्बर-1* *मुख्यमंत्री के गृह नगर में हर तरफ बदबू है, कहां जाए कोई..*

गोरखपुर06जून*केस नम्बर-1* *मुख्यमंत्री के गृह नगर में हर तरफ बदबू है, कहां जाए कोई..*

*ब्रेकिंग न्यूज़

गोरखपुर06जून*केस नम्बर-1*
*मुख्यमंत्री के गृह नगर में हर तरफ बदबू है, कहां जाए कोई..*

तारामंडल स्थित LIC ऑफिस के सामने बने जीडीए कमर्शियल कॉम्लेक्स में दुकानदारों का जीना हुआ दुश्वार

कमर्शियल काम्प्लेक्स के अंदर बने शौचालय/मूत्रालय दे रहे डायरिया को दावत

कई वर्षों से शौचालय/मूत्रालय की नहीं होती सफाई, भीषण बदबू से दुकानदारों का जीना हुआ दुश्वार

प्रथम तल पर स्थित शौचालय/मूत्रालय पर अवैध तरीके से ताला लगाकर निजी कब्जा, प्रथम तल के दुकानदार कई वर्षों से हैं परेशान

नगर निगम से लेकर जीडीए में कई वर्षो से सफाई के नाम पर कौन ले रहा आर्थिक लाभ

जीडीए द्वारा नहीं होती कोई इंक्वारी,सिर्फ कागजों में होता है विकास

*केस नम्बर 2*
एलआईसी कार्यालय के सामने जीडीए कमर्शियल कंपलेक्स में प्रथम तल पर सार्वजनिक रास्ते में ही प्लाई से घेरकर कई दुकानें अस्थाई रूप से बनाई गईं है जबकि जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं।

जिम्मेदारों पर सवाल यह उठना लाजमी है कि चंद मीटर की दूरी पर जीडीए कार्यालय भी स्थित है, क्या किसी भी जिम्मेदार अफसर को अवैध तरीके से सार्वजनिक रास्ते पर बनाया गया दुकान नहीं दिखता? यह अपने आप में एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है।

अब देखना है कि प्रदेश में संसदीय सीटों पर चुनावी हार के बाद जिस प्रकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धरातल पर हुए कार्यों की समीक्षा कर,वरिष्ठ अफसरों की क्लास ले रहे हैं, क्या उपरोक्त प्रकरण पर जिम्मेदारों पर गाज गिरेगी या नही?त

Taza Khabar