December 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोण्डा31अगस्त*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

गोण्डा31अगस्त*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

[31/08, 5:41 PM] Sarita Chandra Maurya Gonda: *कर्नलगंज कोतवाली के बगल कंजरपुरवा जाने वाला मार्ग बदहाल* (बारिश में जलभराव एवं उबड़-खाबड़ मार्ग पर भारी कीचड़ होने से लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी)
(नागरिकों ने दर्द बयां करते हुए कहा जिम्मेदार कर रहे अनदेखी) —————————————-। *कर्नलगंज/गोंडा* तहसील मुख्यालय स्थित कोतवाली कर्नलगंज के बगल कंजरपुरवा जाने वाले मार्ग पर बारिश के समय जलभराव एवं उबड़-खाबड़ बदहाल स्थिति के चलते गंदा पानी भरा होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं मार्ग पर जगह-जगह जलभराव के चलते गड्ढे भी हो गए हैं। इस पर राह चलना दूभर है। अंधेरे में लोग पानी से भरे गड्ढे में गिर कर आए दिन चोटिल हो जाते हैं। वहीं विषैले जीव जंतुओं के निकलने का भी भय बना होने के साथ ही बीमारी फैलने की आशंका भी है। यहां जलनिकासी की भी कोई व्यवस्था नहीं है। जिससे उक्त मार्ग पर इंटरलाकिंग या पक्की सड़क का निर्माण अभी ना होने से लोग काफी बेहाल हैं। स्थानीय लोगों सतीश कुमार,राजू, आदित्य, पिंटू,संजय आदि लोगों का कहना है कि मार्ग पर जलभराव की समस्या होने से आने जाने में काफी कठिनाई होती है व पानी भरा होने से ग्रामीणों को संक्रामक बीमारी फैलने का भी भय बना हुआ है। वहीं लोगों ने सामूहिक रूप से दर्द बयां करते हुए बताया कि कई बार जिम्मेदार लोगों के संज्ञान में लाते हुए अधिकारियों को प्रार्थनापत्र देकर रास्ते की मरम्मत इंटरलाकिंग कराने एवं जलभराव गंदगी की गंभीर समस्या से निजात दिलाये जाने को कई बार कहा गया लेकिन समस्या की अनदेखी कर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे जलभराव होने से मार्ग की स्थिति भी काफी खराब हो रही है जिसका कोई पुरसाहाल नहीं है।
[31/08, 5:41 PM] Sarita Chandra Maurya Gonda: *कर्नलगंज में बीते 8 अगस्त की रात्रि गोंडा-लखनऊ हाईवे स्थित दुकान में हुई चोरी का अभी तक खुलासा नहीं*

(चोरों द्वारा नगदी समेत सामान उठा ले जाने के संबंध में थाने में दी गई तहरीर पर पुलिस खाली हाथ)
#चोरों पर कोई अंकुश ना होने से क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए बनी चुनौती# ———————————–

कर्नलगंज (गोंडा) । क्षेत्र कर्नलगंज में चोरी की बढ़ती घटनाओं ने आम लोगों की नींद हराम कर दी है और पुलिस इन सभी घटनाओं का खुलासा तक नहीं कर पा रही है। जिससे आम नागरिकों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। उधर चोरी की घटना के पीड़ित थानों का चक्कर काट रहे हैं। वहीं चोर पुलिस के इस खेल में खाकी पूरी तरह फेल नजर आ रही है। क्षेत्र में चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए इन दिनों चुनौती साबित होने के साथ ही घटना में इजाफा हो रहा है। विदित हो कि बीते 8 अगस्त 2021 की रात्रि गोंडा लखनऊ हाईवे स्थित एचपी पेट्रोल पंप के समीप चोरों ने एक दुकान को अपना निशाना बनाया था जिसमें पीड़ित दुकानदार आदर्श मिश्रा पुत्र पवनकुमार मिश्रा निवासी ग्राम पिपरी (बरईनपुरवा) थाना कर्नलगंज गोंडा ने स्थानीय थाने में दी गई तहरीर में बताया था कि उसकी गोंडा-लखनऊ राजमार्ग स्थित एचपी पेट्रोल पंप के सामने कटहल के बाग में आदर्श जनरल स्टोर के नाम से की दुकान है जिसमें 8 अगस्त की रात्रि को करीब 10 बजे के बाद अज्ञात चोरों ने पीछे से टीन शेड को उजाड़कर रैक तोड़कर दुकान में रखा लगभग पांच लाख रूपए का सामान, लगभग 5 हजार रुपए का सिक्का और एक बैटरा चोरी कर उठा ले गये हैं। पीड़ित ने पुलिस को सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की गुहार लगाई गयी थी। जिसके इक्कीस दिन से अधिक बीत जाने पर भी पुलिस के अभी खाली हाथ होने से घटना का खुलासा नहीं हो सका है। मालूम हो कि इसके पूर्व भी क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं पुलिस अंजान बने रहकर हाथ पर हाथ धरे बैठी है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पुलिस की निरंकुश कार्यप्रणाली के चलते बेखौफ चोर, बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देने में कामयाब रहते हैं।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु संपर्क नहीं हो सका।
[31/08, 5:41 PM] Sarita Chandra Maurya Gonda: *कौड़िया बाजार में लोगों को घरों के पीछे पानी भरे होने से बाहर निकलना हुआ दूभर*
—————————————- कर्नलगंज (गोंडा)। तहसील क्षेत्र अन्तर्गत विकासखंड रुपईडीह के ग्राम पंचायत कौड़िया बाजार में लोगों को घरों के पीछे पानी भर जाने से घर से बाहर निकलना हुआ दूभर है। जिससे परेशान बाजार के लोगों का कहना है कि कौड़िया चौराहे पर पीडब्ल्यूडी की पुलिया बनी थी जिसे कुछ लोगों द्वारा बंद कर दिया गया है जिससे पानी का निकास नहीं हो पा रहा है।जिससे क्षेत्र के लोगों को घर से बाहर निकलना मेंं काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। समस्या से त्रस्त बाजार वासियों ने जिला प्रशासन, क्षेत्रीय विधायक सहित अन्य अधिकारियों से शीघ्र पुलिया खुलवाने व घरों से पानी निकलवाने की मांग की है।
[31/08, 5:41 PM] Sarita Chandra Maurya Gonda: *प्रधानमंत्री आवास योजना में व्यापक अनियमितता,कागज पर गरीबों के घर वहीं असल गरीब आज भी उपेक्षित*

कर्नलगंज गोंडा। पूर्व संप्रग सरकार की इंदिरा आवास योजना रही हो या वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और मुख्यमंत्री आवास योजना हो इसमें व्यापक स्तर पर अनियमितता बरती जा रही है। अब इसे गरीब की किस्मत कहें या सरकारी योजनाओं का मूर्त रूप न लेना,परंतु असल गरीब आज भी उपेक्षित हैं। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना भी अपात्रों के चंगुल में जकड़ी हुई है। इसका खुलासा तहसील क्षेत्र के ब्लाक हलधरमऊ अन्तर्गत ग्राम बरवलिया कुर्मी में बारिश के समय मीडिया कर्मियों के मौका मुआयना के समय होने के साथ-साथ सरकार और जिम्मेदारों के दावों की पोल खोलती असली तस्वीर कुछ और ही नजर आयी। जहां कई गरीब आवास विहीन परिवार ग्राम बरवलिया कुर्मी ब्लॉक हलधरमऊ के राममोहन,नवादीन, प्रदीप कुमार,राजकुमार, जगजीवन, शिवपूजन,तिलकराम, मीना देवी, चेतराम, मोगरे,रेशमा देवी,शिवशरण,कन्हैयालाल, रामदीन आदि बहुत गरीब किस्म के व्यक्ति हैं जिनमें कई लोगों का बारिश की वजह से कच्चा/छप्परयुक्त घर गिर गया है और इनके रहने की कोई व्यवस्था नहीं है और पक्के आवास से वंचित होने के साथ ही उपेक्षा का दंश झेल रहें हैं। जो जिम्मेदार अधिकारियों,कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों की नजरों से ओझल हैं। विदित हो कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जनगणना में दर्ज स्थाई पात्रता सूची के परिवारों को और प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास दिये जाने का नियम निर्धारित है।इसमें 25 वर्ग मीटर में पक्के आवास व रसोईघर के लिए 1.20 लाख, शौचालय के लिए 12 हजार तथा मजदूरी के लिए सरकार द्वारा मनरेगा के तहत 15 हजार दिये जाने का प्राविधान है।जिसमें योजना लागू होने से अब तक कई बार आवास योजना से वंचित रहे परिवारों से आवेदन लिया गया। जिसकी जांच उच्चाधिकारियों द्वारा टीम गठित कर सभी पंचायतों में कराये जाने के बाद पात्र लोगों को आवास मुहैया कराये जाने के लगातार किये गये दावों के बावजूद व्यापक गड़बड़ी सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार पात्र लाभार्थी के पास न तो पक्के मकान होने चाहिए और न ही बाइक। सरकारी नौकरी, ट्यूबवेल आदि कई बिदुओं पर जांच कर इन्हें बाहर करना है। परंतु जिम्मेदार मातहत सरकारी तंत्र के आगे सरकार के फरमान दब गए और कागजों तक सीमित रह जाने से ग्राम पंचायत से लेकर ब्लाक एवं जिला कार्यालयों पर मोटी रकम चढ़ावा लेन-देन कर अपात्रों को आवास का लाभ प्रति वर्ष दिया गया। जिसके परिणाम स्वरूप आज भी गांवों में हाल यह है कि हर एक गांव में कई गरीब परिवार छप्पर व कच्चे मकान में निवास कर रहे हैं जो बारिश के समय भीषण समस्या का सामना करते हुए एक अदद छत की बाट जोहते हुए सरकार की आवास योजना से वंचित हैं। जबकि बरसात के मौसम में इनमें से कई लोगों के परिवार कच्चे मिट्टी के घर व छप्पर गिर जाने से खुले आसमान के तले गुजर बसर करने पर मजबूर हैं। जबकि उधर शासन व प्रशासन आए दिन अपात्रों को योजनाओं का लाभ देने के दम पर अपने आंकड़े गिनाता रहता है। आलम यह है कि कागजों में अब तक काफी पैमाने पर आवास रेंवड़ी की तरह बांटते हुए अधिकांश आवास विहीन परिवारों को आवास दिया जाना दर्शाकर लगभग आवासों को पूर्ण दिखा दिया गया है। बताते चलें कि सरकार द्वारा गरीबों को कम से कम एक पक्का मकान देने की योजना थी, परंतु सरकारी तंत्र की हालत यह कि एक तो पहले तो बड़े पैमाने पर अपात्रों को लाभ दिया गया। दूसरे जिन गरीबों को लाभ भी मिला उनसे प्रति आवास 20 से 30 हजार की वसूली करने का मामला भी प्रकाश में आया। कई ग्राम पंचायतों के गरीबों ने इसके खिलाफ शासन प्रशासन के समक्ष आवाज भी उठाई परंतु प्रशासनिक तंत्र के आगे गरीबों की आवाज दब सी गई।वहीं गरीब आवास विहीन वास्तविक पात्र लोगों और उनके परिवारों का कोई पुरसाहाल नहीं है।।
[31/08, 5:41 PM] Sarita Chandra Maurya Gonda: *बीडियो कर्नलगंज की उदासीनता के चलते गौशाला टीन शेड से वंचित लाभार्थी ने लगाई गुहार* —————————————- (जनसुनवाई पोर्टल पर पूर्व में दर्ज करायी समस्या में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी गोंडा द्वारा गौशाला,टीन शेड दिलाने हेतु बीडीओ सहित उच्चाधिकारियों को भेजा गया पत्र दरकिनार,वर्षों से लाभार्थी चक्कर लगाने को विवश) —————————————- कर्नलगंज गोंडा । तहसील मुख्यालय के विकासखंड कादीपुर में बीते वर्षों एक ग्रामीण रमेश कुमार को पशुधन प्रसार अधिकारी द्वारा गौ आश्रय स्थल से दिए गए चार मादा,गाय के पश्चात जानवरों को रखने के लिए अधिकारियों द्वारा गौशाला टीनशेड उपलब्ध कराने के लिए दिये आश्वासन के बावजूद अभी तक लाभार्थी को ना मिलने से काफी समय से चक्कर लगाने को विवश है।जिस संबंध में पूर्व में जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई गई समस्या में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गोंडा द्वारा बीडीओ कर्नलगंज को पत्र भेजकर उनके साथ अपरनिदेशक (ग्रेड2) पशुपालन विभाग देवीपाटन मंडल गोंडा व निदेशक प्रशासन एवं विकास,पशुपालन विभाग उ०प्र० लखनऊ तथा जिलाधिकारी गोंडा को अवगत कराते हुए स्पष्ट उल्लेख किया गया था कि मनरेगा योजना में पशु शेड हेतु अपने स्तर से संबंधित ग्रामपंचायत अधिकारी को निर्देशित करें तथा कृत कार्यवाही से शिकायत कर्ता को अवगत कराते हुए उन्हें भी अवगत कराने को कहा गया था। जिसे दरकिनार कर बीडियो द्वारा अभी तक ग्रामीण को गौशाला पशुशेड ना दिलाने से समाधान दिवस में व उच्चाधिकारियों को पुनः पत्र देकर गौशाला पशुशेड दिलाने और उचित कार्यवाही करने की गुहार लगाई गयी है।
[31/08, 5:41 PM] Sarita Chandra Maurya Gonda: *तहसील क्षेत्र कर्नलगंज के सामाजिक संगठनों व बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि*

 

कर्नलगंज (गोंडा) । तहसील क्षेत्र के कर्नलगंज एवं परसपुर में मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों व बीजेपी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर पूर्व मुख्यमंत्री स्व० कल्याण सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। तहसील क्षेत्र के कर्नलगंज नगर के भैरव बाबा मन्दिर प्रांगण में उ०प्र० के पूर्व मुख्यमन्त्री और राजस्थान के राज्यपाल श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के नायक स्व० श्रद्धेय कल्याण सिंह (बाबू जी) के श्रद्धांजलि सभा में कर्नलगंज नगर मण्डल भाजपा परिवार के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया जिसमें सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।वहीं परसपुर में महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय के प्रांगण में परसपुर विकास मंच, संकल्प ग्रामीण विकास फाउण्डेशन एवं सूकरखेत तुलसीधाम विकास मंच आदि सामाजिक संगठनों व भाजपा परसपुर मण्डल के पदाधिकारियों समेत सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर पूर्व मुख्यमंत्री की फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें स्मरण किया। इस दौरान भाजपा परसपुर मण्डल के पूर्व अध्यक्ष राम सुन्दर पाण्डेय ने उनके जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व० कल्याण सिंह भारत में सरदार बल्लभ भाई पटेल के बाद दूसरे लौहपुरुष थे जो कि बिना किसी डर या लालच के धर्म व राष्ट्र की रक्षा में अपने पद व कुर्सी की कुर्बानी देने में नहीं झिझके।कार्यक्रम में परसपुर विकास मंच के अध्यक्ष डाॅ० अरुण कुमार सिंह, भाजपा के जिला मंत्री सन्दीप सिंह मोनू, भाजपा परसपुर मंडल अध्यक्ष डाॅ० एस पी सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष राम मनोहर तिवारी आदि वक्ताओं ने भी उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने विचार प्रकट किये।
[31/08, 5:41 PM] Sarita Chandra Maurya Gonda: *कब्रिस्तान की भूमि को दबंगो के अवैध कब्जे से मुक्त कराने हेतु सीएम को पत्र भेजकर लगाई गुहार*

कर्नलगंज गोंडा । तहसील क्षेत्र के परसपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत नन्दौर में कब्रिस्तान की भूमि पर कुछ दबंग लोगों द्वारा किये गये अवैध कब्जे को लेकर गांवसभा के ही राम आशीष सिंह ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर कब्रिस्तान की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने एवं कार्यवाही की मांग की है।
मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में अवगत कराया गया है कि क्षेत्रीय लोगों की समय समय पर शिकायत के बावजूद सक्षम अधिकारियों द्वारा अवैध कब्जेदारों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे उनका हौंसला बुलन्द है और सम्पूर्ण कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा करके उस पर अवैधानिक रूप से मदरसे का संचालन किया जा रहा है। जबकि उक्त मदरसा पंजीकृत भी नहीं है। राम आशीष सिंह ने उक्त अवैैध मदरसे को बंद कर दबंग कब्जेदारों के विरुद्ध उचित कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री से गुहार लगायी है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.