गोण्डा29मई24*भाजपा प्रत्याशी के काफिले में शामिल पुलिस एस्कॉर्ट लिखी गाडी ने 2 युवकों की साँसे छीनी.. एक महिला की हालत गंभीर
UP : गोंडा के केसरगंज से BJP कैंडिडेट करण भूषण शरण सिंह के काफिले की फॉर्चूनर कार ने बाइक में टक्कर मारकर कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र बैकुंठ डिग्री कालेज के पास 3 लोगो को रौंद डाला। मौके पर ही 2 की कुचलकर मौत हो गई। हादसे में 1 महिला घायल है।हादसे के बाद कटराबाजार, परसपुर, कौड़िया व करनैलगंज थाने की पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया। करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। एसडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ करनैलगंज व सीओ सिटी के सामूहिक प्रयास और मुकदमे के आश्वासन के बाद आक्रोशितों ने जाम हटाया।
कैसे हुआ हादसा…
करण भूषण के भारी भरकम काफिले में चल रही पुलिस स्पोर्ट फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। निंदूरा निवासी रेहान खान (21) और शहजाद खान (20) ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं सड़क के किनारे जा रही छतईपुरवा निवासी सीता देवी (60) को भी टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और महिला गंभीर रूप से घायल है, उसे मेडिकल कॉलेज गोंडा के लिए रेफर किया गया है।
आक्रोशित ग्रामीणों की पुलिस से हुई नोंकझोंक…
पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी, चक्काजाम और युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए न ले जाने की जिद पर अड़े लोगों से पुलिस की तीखी नोंकझोंक हुई। काफी जद्दोजहद के बीच पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। भीड़ ने मौके पर खड़ी फॉर्च्यूनर गाड़ी को फूंकने का प्रयास किया । गाड़ी पर पुलिस स्कोर्ट लिखा है और काफिले में यह साथ चल रही थी।
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*पुलिस मुठभेड़ के दौरान तमंचा बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*