[4/28, 17:26] Pradip Pandey Gonda: *सूचना विभाग गोंडा*
दिनांक 28 अप्रैल, 2022
*सीडीओ की अध्यक्षता में विकासखंड झंझरी व रुपईडीह के डिजिटल सिग्नेचर का प्रशिक्षण संपन्न*
मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया है कि ग्राम पंचायतों में भुगतान प्रणाली को डिजिटल बनाने के लिए ग्राम विकास विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत आगामी 09 मई तक सभी 16 विकासखण्डों में ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसके क्रम में उन्होंने आज विकासखण्ड झंझरी व रूपईडीह के ग्राम प्रधानों एवं पंचायत सचिवों को प्राशिक्षण के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल सिग्नेचर का प्रयोग सतर्तकता पूर्वक करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान का डिजिटल सिग्नेचर बनवाया जायेगा। वे यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके अलावा इसका प्रयोग कोई और न करें। उन्होंने कहा कि 15वेंं वित्त आयोग एवं पंचम राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत आवंटित होने वाली धनराशि का व्यय ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान के डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर किया जाता है। इसके लिए दोनों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। किसी प्रकार के धन का दुरूपयोग पाये जाने पर दोनों की जिम्मेदारी तय की जायेगी।
इस अवसर पर डी.सी. एनआरएलएम, डी.सी. मनरेगा सहित अन्य संबंधित अधिकारी व ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि विकासखण्डों में प्रशिक्षण हेतु निर्धारित तिथि इस प्रकार है। विकासखण्ड झंझरी तथा रूपईडीह 28 अप्रैल, इटियाथोक व पण्डरीकृपाल 29 अप्रैल, मुजेहना व मनकापुर 30 अप्रैल, छपिया व बभनजोत 02 मई, कर्नलगंज व परसपुर 05 मई, कटरा बाजार व हलधरमऊ 06 मई, वजीरगंज व नवाबगंज 07 मई, बेलसर व तरबगंज 09 मई को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 02 बजे प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा
[4/28, 17:26] Pradip Pandey Gonda: *सूचना विभाग गोंडा*
दिनांक: 28 अप्रैल 2022
*?जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नहर अनुरक्षण संबंधित परियोजनाओं की बैठक संपन्न*
जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नहर अनुरक्षण से संबंधित कार्यों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में नहरों का विवरण, नहरों के सिल्ट सफाई, नहरों के अनुरक्षण, ड्रेन सफाई, तटबंध की मरम्मत व बाढ़ से बचाव तथा वित्तीय वर्ष- 2022-23 में प्रस्तावित कार्यों के संबंध में, बाढ़ कार्य खंड गोंडा का इण्डेक्स मैप, टी- डायग्राम आदि से संबंधित परियोजनाओं पर गहन समीक्षा किए। उन्होने निर्देश दिया कि बाढ़ की परियोजनाओं के लिए जिले स्तर से कमेटी का गठन किया जाय। साथ ही उन्होने कहा कि बाढ़ की परियोजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए तथा समस्त परियोजनाएं समय से पहले गुणवत्तापूर्ण तैयार कर ली जाय।
वहीं बैठक में अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड -4, गोंडा द्वारा अवगत कराया कि सरयू नहर परियोजना के अंतर्गत जनपद गोंडा में कृषकों को सिंचाई सुविधा प्रदान करने हेतु वर्तमान समय में सभी 04- खंडों सरयू नहर खंड- 1, 2, 3 ,व 4 के अंतर्गत 190 नहर हैं। जिसकी कुल लंबाई 1338.109 कि0मी0 है। कुल 190 नहरों में 172 नहरें चलित नहरें हैं। सरयू नहर खंड- 4, गोंडा की 04 नहरों का अधिग्रहण प्रस्ताव बनाकर विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी गोण्डा को उपलब्ध कराया जा चुका है।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता सिंचाई मंडल गोंडा त्रियंबक त्रिपाठी पंचदशम, अरुण कुमार अधिशासी अभियंता ड्रेनेज मंडल गोंडा, सतीश कुमार अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड -1, राधा विनोद कुमार सिंह सरयू नहर खंड -2, विश्वनाथ शुक्ला अधिशासी अभियंता खण्ड-3, एवं बाढ़ खण्ड गोंडा, दिनेश मोहन सरयू नहर खण्ड- 4, राधेश्याम प्रसाद सरयू ड्रेनेज खण्ड प्रथम, गोंडा एवं संबंधित समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*