June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोण्डा27अगस्त21*यूपीआजतक न्यूज़ से गोण्डा की खास खबरें

गोण्डा27अगस्त21*यूपीआजतक न्यूज़ से गोण्डा की खास खबरें

[27/08, 5:46 PM] Sarita Chandra Maurya Gonda: *गोंडा-लखनऊ हाईवे पर भारी वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल, अस्पताल ले जाते वक्त मौत।* कर्नलगंज (गोंडा) । स्थानीय तहसील मुख्यालय के गोंडा लखनऊ राजमार्ग स्थित पावर हाउस के पास किसी भारी वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे लोगों द्वारा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया। जहां उसी दौरान उसकी मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसंतलाल उम्र लगभग 48 वर्ष पुत्र रामदीन निवासी बांसगांव (बालपुर) बाइक से जा रहे थे इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली के उपनिरीक्षक मोहम्मद आलम पहुंचे और उसे घायलावस्था में लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।
[27/08, 5:46 PM] Sarita Chandra Maurya Gonda: *कोतवाली क्षेत्र कर्नलगंज अंतर्गत चोरी हुई जेसीबी 11वें दिन बरामद,अवैध असलहे समेत दो अभियुक्त गिरफ्तार* ( क्षेत्र के बटौरा गाँव की घटना,पुलिस ने किया खुलासा)

कर्नलगंज (गोण्डा)। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गाँव से चोरी हुई जेसीबी को पुलिस ने काफी कोशिशों के बाद बरामद करके कामयाबी हासिल की। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना विगत 15/16 अगस्त रात्रि की है। घटना के करीब एक सप्ताह बाद 24 अगस्त को पीड़ित वेद प्रकाश सिंह द्वारा सूचना दर्ज कराई गई थी औऱ सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने 48 घण्टे के अन्दर जेसीबी मशीन रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 43 AT 1900 पीले कलर की बरामद कर ली।
पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के बटौरा बख्तावर सिंह गाँव निवासी की जेसीबी विगत 15/16 की रात्रि में चोरी हो गयी थी। घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा शीघ्र खुलासे का निर्देश दिया गया था और तभी से घटना के पर्दाफाश हेतु एसओजी टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी लगी हुई थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कर्नलगंज क्षेत्र के गोंडा लखनऊ हाइवे स्थित मसौलिया चौराहे के पास से जेसीबी समेत जाकिर पुत्र शमीम निवासी खजूरी थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी तथा गुलजार पुत्र जाहिर कोंचा कासिमपुर थाना करनैलगंज गोण्डा को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान जाकिर के पास से पुलिस ने एक अवैध देशी तमंचा व एक कारतूस भी बरामद करने का दावा किया है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना में एक और व्यक्ति शामिल था जो पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया, शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी। उक्त मिली कामयाबी का श्रेय प्रदीप कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज, सन्तोष सिंह एसओजी प्रभारी गोण्डा,एस आई शिव शरन गौड़, एसआई राजकुमार सिंह,महिमानाथ उपाध्याय चौकी प्रभारी बालपुर,का. जागेश्वर गौड़,जय प्रकाश,शिवम गंगवार,रजनीश, अरविंद कुमार,हृदय नारायण दीक्षित, आदित्य पाल, राजेंद्र यादव तथा आशीष कुमार को मिला है।
[27/08, 5:46 PM] Sarita Chandra Maurya Gonda: *कर्नलगंज में अधिवक्ता के साथ एडीओ सहकारिता द्वारा किये दुर्व्यवहार से आक्रोशित अधिवक्ता शुक्रवार को न्यायिक कार्य से रहे विरत*

कर्नलगंज (गोण्डा) । तहसील मुख्यालय कर्नलगंज अन्तर्गत एक वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ ब्लाक के एडीओ सहकारिता द्वारा किये गये दुर्व्यवहार से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने गुरुवार को बैठक करके उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते शुक्रवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का भी निर्णय लिया गया था। उसी क्रम में तहसील के अधिवक्ता गण शुक्रवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे और एडीओ सहकारिता
के मनमानी पूर्ण कार्य प्रणाली अभद्र व्यवहार के विरोध में उनको पटल के समस्त कार्यों से निष्क्रिय करते हुए उनके विरुद्ध त्वरित विभागीय कार्यवाही की करने की मांग की गयी। मामला ब्लाक कर्नलगंज से जुड़ा है जहां बीते दिनों तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण कुमार मिश्र के साथ विकास खण्ड करनैलगंज के सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) विजय मिश्र द्वारा किये गये दुर्व्यवहार की सूचना पाते ही आक्रोशित अधिवक्ताओं ने गुरुवार को बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय मिश्र की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में एडीओ सहकारिता द्वारा शासकीय कार्यों के प्रति उदासीनता और लापरवाही बरतने तथा वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ किये गये दुर्व्यवहार की निंदा कर बैठक में पारित प्रस्ताव में एडीओ सहकारिता को उनके पटल के समस्त कार्यों से निष्क्रिय करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा करने की मांग की गयी थी। वहीं बैठक में पारित प्रस्ताव का क्रियान्वयन न होने तक विरोध करते रहने तथा शुक्रवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का भी निर्णय लिया गया था। उक्त लिए गये निर्णय के क्रम में तहसील कर्नलगंज के अधिवक्ता शुक्रवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे और एडीओ सहकारिता के मनमानी पूर्ण कार्य प्रणाली अभद्र व्यवहार के विरोध में उनको पटल के समस्त कार्यों से निष्क्रिय करते हुए उनके विरुद्ध त्वरित विभागीय कार्यवाही की करने की मांग की गयी। इस मौके पर तहसील के काफी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।
[27/08, 5:46 PM] Sarita Chandra Maurya Gonda: *रास्ते पर दबंगों के अवैध कब्जे से बारिश में ग्रामीण अपने घरों को जाने हेतु पानी में उतरने को मजबूर* कर्नलगंज (गोण्डा) । तहसील मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्रामसभा मुण्डेरवा के भकला मजरे में चार घरों के लोगों को बरसात में निकलना दूभर है। उन्हे अपने घरों को जानें के लिए पानी में उतर कर आना -जाना पड़ रहा है। उक्त समस्या के संबंध में गांव के हरिपाल सिंह, संजय सिंह, झब्बर सिंह,शमशेर सिंह, धर्मेन्द्र पप्पू आदि कई ग्रामीणों ने बताया कि पहले सरकारी रास्ता था जिसे दबंगों ने कब्जा कर लिया है और खेत की पगडंडियों से होकर बने रास्ते में पानी में उतर कर आना- जाना पड़ता है। बरसात होते ही परेशानी काफी बढ़ जाती है। जिससे लोंगों को शाम से पहले ही घर लौटना पड़ता है नहीं तो कीड़े मकोड़ों का डर बना रहता है। गांव के लोगों ने उक्त रास्ते की समस्या का शीघ्र निराकरण कराते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.