August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोण्डा24सितम्बर*कर्नलगंज में बीते दो दिनों पूर्व लापता हुये युवक की सरयू नदी में मिली लाश, परिजनों में मचा कोहराम*

गोण्डा24सितम्बर*कर्नलगंज में बीते दो दिनों पूर्व लापता हुये युवक की सरयू नदी में मिली लाश, परिजनों में मचा कोहराम*

गोण्डा24सितम्बर*कर्नलगंज में बीते दो दिनों पूर्व लापता हुये युवक की सरयू नदी में मिली लाश, परिजनों में मचा कोहराम*

(ग्राम रेंवारी का बताया जा रहा है युवक)

कर्नलगंज गोण्डा । कोतवाली क्षेत्र कर्नलगंज अन्तर्गत गोंडा- लखनऊ हाइवे स्थित सरयू नदी कटरा घाट पुल अब सुसाइड प्वाइंट में तब्दील होता जा रहा है। जहां पिछले कई महीनों में कटरा घाट पुल से सरयू नदी में छलांग लगाकर करीब आधा दर्जन लोगों ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है,जिसके चलते यह क्षेत्र अब डरावना होता जा रहा है। ताजा मामला कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रेंवारी से जुड़ा है,जहां के निवासी भोला गोस्वामी का शव गुरुवार को सरयू नदी से बरामद हुआ है। मालूम हो कि बुधवार को खरगूपुर निवासी कुछ लोगों ने कर्नलगंज पुलिस को सूचना दी की एक व्यक्ति सरयू नदी के पास गाड़ी खड़ी करके नदी में कूद गया है। पुलिस द्वारा उस व्यक्ति की गुरुवार को तलाश करायी जा रही थी, इसी दौरान पीएसी के गोताखोरों को एक दूसरा शव हाथ लगा।जिसकी पहचान भोले गोस्वामी पुत्र श्रीचंद गोस्वामी निवासी ग्राम रेंवारी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि उक्त युवक पिछले दो दिनों से लापता था जिसकी परिजनों द्वारा तलाश की जा रही थी, जिसका शव सरयू नदी से बरामद हुआ है। वहीं खरगूपुर निवासी व्यक्ति के तलाश में पुलिस व गोताखोरों की टीम अभी भी जुटी हुई है। मामले में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि खरगूपुर निवासी युवक की आखिरी लोकेशन सरयू नदी से 8 किलोमीटर दूरी पर मिली है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस तथा गोताखोरों की टीम का सर्च ऑपरेशन जारी था। वहीं परिजनों में कोहराम मचा है।

Taza Khabar