[24/02, 2:21 PM] Pradip Pandey Gonda: *सूचना विभाग गोंडा*
24.02.2022
▶️? *पोलिंग पार्टियों की रवानगी 26 को, मतदान कार्मिकों को समय से टामसन पहुंचने के निर्देश*
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 उज्ज्वल कुमार ने बताया है कि विधानसभा निर्वाचन हेतु पोलिंग पार्टियों की रवानी 26 फरवरी को सुबह प्रारंभ हो जाएगी। उन्होंने समस्त मतदान कार्मिकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी कार्मिक समय से पोलिंग रवानगी के स्थल शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज में पहुंचे तथा अपनी डयूटी प्राप्त कर अपने निर्धारित पोलिंग पार्टी के साथ अपने मतदान केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करेेंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन मतदान कार्य हेतु 12,852 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जो भी कार्मिक मतदान ड्यूटी हेतु समय से नहीं पहंुचेगा उसके विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही के साथ ही विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी।
[24/02, 2:21 PM] Pradip Pandey Gonda: *सूचना विभाग गोंडा*
24.02.2022
▶️? *25 फरवरी की शाम 06 बजे से बंद हो जाएगी मादक पदार्थों की समस्त दुकानें*
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 उज्ज्वल कुमार ने विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत शांति व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने के क्रम में 25 फरवरी की शाम 06 बजे से मतदान की तारीख 27 फरवरी की शाम 06 बजे जनपद की समस्त अंग्रेजी मदिरा, देशी मदिरा, बीयर शाप, माॅडल शाप सहित मादक पदार्थों की समस्त दुकानों को अनिवार्य रूप से बन्द रखने के आदेश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया है कि जो भी दुकानदार आदेश का उल्लंघन करेगा, उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।
[24/02, 2:21 PM] Pradip Pandey Gonda: *सूचना विभाग गोंडा*
24.02.2022
▶️? *जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना*
▶️? *एलबीएस के छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, शत-प्रतिशत मतदान का लिया संकल्प*
गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ0 उज्ज्वल कुमार ने लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय विज्ञान संकाय परिसर से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली को रवाना करने के पहले जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई तथा उन्हें आगामी 27 फरवरी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान के साथ इस महापर्व में हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में मतदान राष्ट्रीय पर्व की तरह होता है, इसमें सभी मतदाताओं को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करानी चाहिए। ताकि एक मजबूत सरकार का निर्माण सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सर्वश्रेष्ठ संस्कार होता है, लोकतांत्रिक मूल्यों का संवर्धन तभी होगा जब मतदाता जाति, धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्रीयता की भावना से मतदान करें।
जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग और संविधान द्वारा भारत वर्ष के 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हर नागरिक को मताधिकार प्रदान किया गया है, और यही अधिकार हम सबकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने अपील की कि जिनके अभिभावक या रिश्तेदार अथवा मित्रगण जिले के बाहर हैं उन्हें 27 फरवरी को वोट डालने के लिए फोन करके बुलाएं तथा उनसे वोट डलवाएं। रैली महाविद्यालय से निकल कर आईटीआई से चैक गुड्डू मल चौराहा गुरुनानक चौक से होते हुए एलबीएस कालेज मंे समाप्त हुई।
इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक/प्रभारी अधिकारी स्वीप राकेश कुमार, एलबीएस प्राचार्य डाॅ0 रविन्द्र पांडेय, चीफ प्रॉक्टर जितेन्द्र सिंह, प्रो0 आर0बी0 सिंह बघेल, डाॅ0 वंदना सारस्वत सहित कालेज की छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
[24/02, 2:21 PM] Pradip Pandey Gonda: *सूचना विभाग गोंडा*
24.02.2022
▶️? *निर्वाचन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को 28 फरवरी को मिलेगा प्रतिकर अवकाश*
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 उज्ज्वल कुमार ने बताया है कि विधानसभा निर्वाचन में लगे समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों, मतदान कार्मिकों को 28 फरवरी 2022 को प्रतिकर अवकाश अनुमन्य रहेगा तथा ऐसे कार्मिक जो निर्वाचन ड्यूटी से विरत रहेगें उन्हे यथावत अपने-अपने कार्यालय या कार्य स्थल पर ड्यूटी हेतु समय से पहुंचना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन रविवार पड़ने के कारण समस्त कार्यालय व विद्यालय बन्द रहेगें तथा मतदान केन्द्रों वाले विद्यालयों में शिक्षण कार्य नहीं होगा परन्तु ऐसे सभी विद्यालय निर्वाचन कार्य के दृष्टिगत खुले रहेगें। जिलाधिकारी ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थों को इस संबन्ध में समय से सूचित कर दें ताकि किसी भी प्रकार की भ्रम की स्थिति न रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*मदरसा शिक्षक बच्चों को शिक्षा न देकर, करवाता है उनसे नौकरी,तेल मालिस।
कानपुर नगर22नवम्बर24*विधानसभा सीसामऊ उपचुनाव मतगणना की तैयारियों का कानपुर पुलिस आयुक्त ने लिया जायजा।*
नई दिल्ली22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से बड़ी खबरें