गोण्डा21अक्टूबर*तहसील क्षेत्र कर्नलगंज में खुलेआम हरियाली पर चल रहा है आरा, प्रशासन मूकदर्शक*
कर्नलगंज, गोंडा। उत्तरप्रदेश प्रदेश की योगी सरकार व उनके आला अधिकारी जहां एक ओर प्रदेश में रिकॉर्ड पौधारोपण का दावा करते हुए अपनी पीठ थपथपा रहें हैं और पर्यावरण एवं हरियाली की सुरक्षा का बखान करते नहीं अघा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर तहसील क्षेत्र कर्नलगंज में हरियाली के दुश्मन कहे जाने वाले लकड़कट्ट संबंधित विभाग एवं प्रशासनिक जिम्मेदार लोगों को निश्चित चढ़ावा चढ़ाते हुए उनके अवैध संरक्षण में प्रायः खुलेआम बड़े पैमाने पर बिना परमिट के हरे भरे पेड़ों पर आरा चलाते हुए ढेर के रूप में इकठ्ठा कर वाहनों पर लादकर उन्हें निर्धारित स्थानों पर पहुंचाते हुए हरियाली को नष्ट कर सरकार के दावे की हवा निकाल रहे हैं,वहीं स्वयं और जिम्मेदारों की तिजोरियां भर रहे हैं।जिससे पुलिस व वन विभाग के अधिकारी जानबूझकर अनजान बने रहकर मूकदर्शक बने हुए हैं। इसकी हकीकत धरातल पर देखी जा सकती है। जीता जागता उदाहरण तहसील क्षेत्र कर्नलगंज के ग्राम बालपुर जाट का है जहां शीशम के कई हरे पेड़ पर आरा चलना और उनके बड़े बड़े बोटों का ढेर देखने को मिल रहा है। लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको गांव के ही दबंग पुलिस विभाग में चौकीदार के पद पर कार्यरत है उन्हीं चौकीदार की ही दबंगई की वजह से गांव में हरा भरा शीशम का पेड़ बिना ही परमिट के कटवा दिया गया। दबंग व्यक्ति रमजान पुत्र चुनमुन थाना कोतवाली देहात में चौकीदार के पद पर कार्यरत है जिन्होंने अपनी तानाशाही के बल पर अपने घर पर लगे पुराने शीशम के पेंड़ को कटवा दिया जबकि पुलिस व वन विभाग के अधिकारी जानबूझकर अनजान बने रहकर मूकदर्शक बने हुए हैं।यह तो महज बानगी भर है। जबकि जिम्मेदार लोगों व लकड़कट्टों की गठजोड़ के चलते क्षेत्र में प्रायः हरियाली पर आरा चलाते हुए हरे भरे पेड़ों को नष्ट करने का धंधा जोरों पर है जो स्थानीय जिम्मेदार प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों के नाक के नीचे विभिन्न स्थानों पर फल-फूल रहा है।
More Stories
कानपुर नगर23दिसम्बर24*संचालित उद्योगों की समस्याओं को त्वरित निस्तारित करने के उद्देश्य से जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई।
कानपुर नगर23दिसम्बर24*अवैध अतिक्रमण से सम्बंधित113 गाटो पर अवैध रूप से कब्जा पाया गया।
कटिहार23दिसम्बर24*परिवार नियोजन कार्यक्रम को समुदाय स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण