गोण्डा21अक्टूबर*कर्नलगंज स्थित सरयू नदी में अज्ञात महिला का मिला शव,पुलिस छानबीन में जुटी*
कर्नलगंज,गोण्डा । तहसील व कोतवाली क्षेत्र कर्नलगंज के गोण्डा- लखनऊ राजमार्ग पर कटराघाट स्थित सरयू नदी में गुरुवार को एक अज्ञात महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव उतराता दिखा।जिसकी सूचना मिलने पर पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने शव को निकलवाकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कोतवाली क्षेत्र कर्नलगंज अन्तर्गत गोंडा-लखनऊ राजमार्ग पर कटराघाट स्थित सरयू नदी की है। जहां प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक महिला का शव पन्नी व कफन में लिपटा हुआ देखा गया,जिसके साथ मे महिला श्रृंगार के प्रसाधन भी रखे दिखे। वहीं शव के सड़ने से दुर्गंध आ रही थी जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि शव कई दिन पुराना हो सकता है। उक्त घटना के संबंध में लोगों द्वारा दो तरह की चर्चाएं की जा रही हैं कि महिला की मृत्यु के बाद रीति-रिवाज के साथ उसका जलप्रवाह किया गया होगा और नदी में जल अधिक होने के नाते शव तेज बहाव के चलते बह कर आया होगा, तो वहीं दूसरी ओर किसी अप्रिय घटना – दुर्घटना की भी बात हो सकती है। घटना के सम्बन्ध में कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि नदी में शव मिला है जिसकी शिनाख्त करायी जा रही है। बताते चलें कि सरयू नदी में इस तरह लाशों के मिलने और लोगों के कूदने की घटनाओं से क्षेत्रवासियों में तरह तरह की चर्चाएं हैं और लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है।
More Stories
कानपुर नगर23दिसम्बर24*संचालित उद्योगों की समस्याओं को त्वरित निस्तारित करने के उद्देश्य से जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई।
कानपुर नगर23दिसम्बर24*अवैध अतिक्रमण से सम्बंधित113 गाटो पर अवैध रूप से कब्जा पाया गया।
कटिहार23दिसम्बर24*परिवार नियोजन कार्यक्रम को समुदाय स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण