July 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोण्डा20मार्च*ग्राम पहाड़ापुर में चकबन्दी प्रक्रिया निरस्त करने संबंधी सोमवार को होगी बैठक

गोण्डा20मार्च*ग्राम पहाड़ापुर में चकबन्दी प्रक्रिया निरस्त करने संबंधी सोमवार को होगी बैठक

गोण्डा20मार्च*ग्राम पहाड़ापुर में चकबन्दी प्रक्रिया निरस्त करने संबंधी सोमवार को होगी बैठक

कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील क्षेत्र के ग्राम पहाड़ापुर में चकबंदी प्रक्रिया निरस्त करने के संबंध में बैठक करने हेतु उपजिलाधिकारी कर्नलगंज ने बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी जनपद गोण्डा को पत्र भेजा है। उपजिलाधिकारी द्वारा बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि तहसील क्षेत्र के ग्राम पहाड़ापुर में चकबंदी प्रक्रिया निरस्त करने सम्बन्धी प्रकरण के निस्तारण के लिये खुली बैठक की तिथि नियत करने की अपेक्षा की गई थी। जिसके लिये 21 मार्च सोमवार को ग्राम पंचायत की खुली बैठक की तिथि नियत की गई है। जिसमें अग्रिम कार्यवाही किये जाने के लिये चकबन्दी अधिकारी को अपने स्टाफ के साथ बैठक में उपस्थित होने की बात कही है। वहीं उपजिलाधिकारी ने बैठक की व्यस्था कराने व ग्राम प्रधान के साथ ग्रामवासियों को सूचित करने के लिये तहसीलदार कर्नलगंज को निर्देशित किया है। मालूम हो कि ग्राम पंचायत पहाड़ापुर में करीब पांच वर्षों से चकबन्दी प्रक्रिया चल रही है, जिससे जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर ग्राम पहाड़ापुर निवासी मनोज कुमार शुक्ला सहित ग्राम पंचायत के काफी संख्या में ग्रामीण लगातार 3 वर्ष से चकबन्दी प्रक्रिया निरस्त करने की मांग करते चले आ रहे हैं। लेकिन न तो चकबन्दी प्रक्रिया निरस्त की जाती है और न ही चकबन्दी फाइनल ही की जा रही है। वैसे चकबंदी प्रक्रिया निरस्त होने या ना होने का निर्णय बैठक में ही तय होगा जिसका ग्रामवासियों द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।