गोण्डा20अप्रैल *पुलिस मुठभेड़ में 3 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, एक बदमाश को लगी गोली*
गोंडा।
पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार एक बदमाश को लगी गोली चोरी की दो मोटरसाइकिल वह तीन अवैध तमंचा 6 खोखा कारतूस 6 जिंदा कारतूस भिन्न-भिन्न बोर के बरामद, घायल अभियुक्त को उपचार हेतु पुलिस अभिरक्षा में सीएससी रुपईडीहा में भर्ती कराया गया। दिनांक 20.04.2022 को बिरवा – करनैलगंज मार्ग पर थाना कौड़िया क्षेत्र अंतर्गत थाना कौड़िया/एसओजी की संयुक्त टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर वाहन चोर 1. अशफाक पुत्र नजीर खान नि० राजा मोहल्ला नई बस्ती थाना को० नगर 2. जमुना प्रसाद उर्फ रिंकू उर्फ कालिया पुत्र राममिलन 3. इमरान पुत्र अकरम निवासीगण ग्राम चिउटीपुर थाना कौड़िया गोण्डा को किया गिरफ्तार, एक अभियुक्त अशफाक को जवाबी कार्यवाही में लगी गोली, 3 अदद अवैध तमंचे, जिंदा/खोखा कारतूस व दो अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में सीएचसी रूपईडीहा में उपचार हेतु कराया भर्ती, अन्य विधिक कार्यवाही कौड़िया पुलिस द्वारा की जा रही है।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*