गोण्डा19दिसम्बर*उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा की एक अति आवश्यक बैठक जिला कार्यालय गायत्री पुरम में संपन्न हुई जिसमे विगत दिनों प्रधान मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सिटी मजिस्ट्रेट को उनके आवास पर सौंपा गया जिसमे पांच सूत्रीय मांगे जिसमे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी ,पत्रकार की सुरछा हेतु विशेष अध्यादेश जारी करने , उक्त मंत्री की संपति की सीबीआई से जांच कराने समेत कई मांगे समलीत थी 48 घंटे बीतने के बाद भी आज तक कोई करवाही ना होने से जनपद के पत्रकारों में रोष व्याप्त है ऐसी स्थिति में सर्व सम्मति से ये निर्णय हुआ है की कल दिनांक को जनपद के समस्त पत्रकार गांधी पार्क में गांधी प्रतिमा के समक्ष दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक भूख हड़ताल,उसके तदुप्रांत गांधी प्रतिमा के समक्ष आमरण अनशन की घोषणा करेंगे।उक्त बैठक में प्रमुख रूप से शिव कुमार द्विवेदी महामंत्री पत्रकार संघ गोंडा,सुरेश कनौजिया मंडल प्रभारी प्रिंट मीडिया,रंजीत तिवारी,सुशील दिवेदी,राहुल तिवारी,अमरनाथ शास्त्री,संजय यादव,देवेंद्र सिंह,अजय गोस्वामी,रवि पांडेय,धीरज ,विनोद कुमार,राकेश गोस्वामी,दीनानाथ चौहान,रमेश कश्यप समेत कई दर्जन पत्रकार साथी उपस्थित रहे
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अनूपपुर15जनवरी25*नर्मदा अंचल से निकला हीरा* भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बने हीरा सिंह श्याम
अयोध्या15जनवरी25*तहसील रुदौली में आयोजित हुआ खिचड़ी भोज
अयोध्या15जनवरी25*स्तित्व खोता जा रहा तालाब, समाजसेवी ने उठाई सौंदर्यीकरण की मांग