June 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोण्डा17जनवरी*युपीआजतक न्यूज़ से गोण्डा की खास खबरे

गोण्डा17जनवरी*युपीआजतक न्यूज़ से गोण्डा की खास खबरे

[17/01, 7:09 PM] Sarita Chandra Maurya Gonda: *सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत,दूसरे का चल रहा इलाज*

गोण्डा। जिले के
तहसील क्षेत्र कर्नलगंज अन्तर्गत लखनऊ- गोंडा राजमार्ग स्थित चौरी चौराहे के पास सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे व्यक्ति का इलाज चल रहा है। घटना जनपद गोंडा के क्षेत्र कर्नलगंज अन्तर्गत लखनऊ- गोंडा राजमार्ग स्थित चौरी चौराहे के पास की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम काशीपुर निवासी कुलदीप गोस्वामी उम्र करीब 27 वर्ष अपने रिश्तेदारी में ग्राम गोगिया गोसाईं पुरवा गया था। वहां से राजबाबू गोस्वामी के साथ वह सोमवार को बाइक से वापस घर जा रहा था। उक्त दोनों लोग चौरी चौराहा पहुंचने ही वाले थे कि काफी तेज गति से पहुंची कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सहित दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया। वहीं गोगिया गोसांई पुरवा निवासी राज बाबू का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक कुलदीप गोस्वामी के परिवार में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह कोतवाली कर्नलगंज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है और घटना कारित करने वाले वाहन को भी कब्जे में ले लिया गया है। उक्त संबंध में अभी तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा।
[17/01, 7:09 PM] Sarita Chandra Maurya Gonda: *पौष पूर्णिमा पर बालाजी मन्दिर में तहरी भोज का हुआ आयोजन*

कर्नलगंज, गोंडा। पौष पूर्णिमा के पावन पर्व पर कर्नलगंज में श्री बालाजी मंदिर पर सामाजिक समरसता तहरी भोज का आयोजन किया गया तथा लोक एवं जनकल्याण के लिए अखंड भारत की कामना के साथ 53 दिवसीय श्री सुन्दर कांड पाठ का शुभारम्भ पंडित लोकेश शास्त्री जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कन्हैयालाल इण्टर कॉलेज के प्रवक्ता मनमोहन सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक सिंहानिया, कन्हैया लाल वर्मा, ओ०पी० तिवारी, अमर सिंह, अशोक शुक्ल,ज्ञान प्रकाश मिश्र, जोगिन्दर सिंह ‘जानी’, आयुष सोनी, सोनू पुरवार, चन्द्रशेखर गोस्वामी, सरदार हरजीत सिंह सलूजा सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।
[17/01, 7:09 PM] Sarita Chandra Maurya Gonda: *रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाने का अभियान स्थगित,दो हफ्ते बाद हटेगा अतिक्रमण*

गोण्डा। जनपद के कस्बा कर्नलगंज स्थित स्टेशन रोड सहित रेलवे परिक्षेत्र की भूमि से बीते वर्ष हटाये गए अतिक्रमण के बाद पुनः अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरूद्ध विभाग ने अब काफी सख्त रवैया अपनाते हुए एक बार फिर रेलवे के आला अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत करने की तैयारी की है। इसको लेकर रेल विभाग की ओर से कर्नलगंज कस्बे के स्टेशन रोड सहित रेलवे की सरकारी जमीन पर काफी संख्या में अवैध कब्जा कर झुग्गी झोपड़ीनुमा दुकान या फिर अस्थाई रूप से दुकान बनाकर दुकानदारी कर रहे लोगों को बीते दिनों पूर्व सूचना देकर सभी अवैध अतिक्रमण कारियों को रेलवे की जमीन से एक सप्ताह के अंदर स्वयं अपने अतिक्रमण स्वेच्छा से हटा लेने का निर्देश दिया गया था, वहीं अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा अपने अतिक्रमण खुद ना हटाने पर 17 जनवरी 2022 दिन सोमवार से रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाना था। जिसके संबंध में रेलवे सीमावर्ती क्षेत्र में पड़ने वाले अवैध रूप से कब्जा जमाये लोगों को पूर्व सूचित करके नोटिस भी चस्पा किया गया था। जिससे अतिक्रमण कारियों में काफी हड़कंप मचने के साथ ही उन लोगों द्वारा आनन फानन में अपने अतिक्रमण स्वयं हटाना भी शुरू कर दिया था। जिसमें से करीब दो तिहाई लोगों द्वारा नुकसान से बचने हेतु अपने अस्थाई अतिक्रमण ढाबली, टट्टर, टीन आदि को हटा भी लिया गया जबकि शेष लोग शायद अभियान के स्थगित होने या विभाग में पैठ होने के चलते जमे हुए थे और उन्होंने सोमवार तक अपना अतिक्रमण नहीं हटाया था। विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 जनवरी को प्रारंभ होने वाला उक्त अतिक्रमण हटाओ अभियान अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है जो एक सप्ताह बाद प्रारंभ किया जायेगा और रेल विभाग के उच्चाधिकारियों एवं सुरक्षा बलों की मौजूदगी में रेलवे की सरकारी भूमि से समस्त अवैध कब्जे को हटवाया जायेगा।
[17/01, 7:09 PM] Sarita Chandra Maurya Gonda: *ट्रेन पर चढ़ते वक्त हादसा,धू धू कर जले युवक की दर्दनाक मौत*

कर्नलगंज, गोंडा। तहसील मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन पर सोमवार को उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब एक युवक तेल टैंकर वाली ट्रेन के ऊपर चढ़ गया और ऊपर से जा रही विद्युत लाइन की चपेट में आकर देखते ही देखते धू धू कर जल उठा। वहीं जले युवक की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा कर्नलगंज रेलवे स्टेशन स्थित मालगोदाम के पास का बताया जा रहा है। जहां प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक अज्ञात युवक जैसे ही ट्रेन के ऊपर चढ़ा तो तुरन्त वह ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में आ गया और जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक वह धू-धू कर जल गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। समाचार लिखे जाने तक मृतक युवक की शिनाख्त नही हो पाई थी। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.