November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोण्डा13अप्रैल22*यूपीआजतक न्यूज़ से गोण्डा की खास खबरे

गोण्डा13अप्रैल22*यूपीआजतक न्यूज़ से गोण्डा की खास खबरे

[4/13, 17:15] Pradip Pandey Gonda: *सूचना विभाग गोण्डा*
13 अप्रैल 2022

▶️? *डीएम ने यूपी बोर्ड परीक्षा के अन्तिम भी भ्रमणशील रहकर परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण*

▶️? *जिले में सकुशल सम्पन्न हुई यूपी बोर्ड परीक्षा, डीएम ने दी बधाई*

▶️? *7694 ने छोड़ी परीक्षा, आखिरी दिन अनुपस्थित रहे 2766 विद्यार्थी*

24 मार्च से शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा जिले में सकुशल सम्पन्न हो गई। परीक्षा के आखिरी दिन डीएम डाॅ0 उज्ज्वल कुमार ने प्रथम में आयोजित इंटरमीडिएट की अंगे्रजी विषय परीक्षा का विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण कर जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने रामदेव शुक्ल स्मारक इंटर कॉलेज इटियाथोक, जनता इंटर कॉलेज इटियाथोक, श्री गांधी आदर्श इंटर कॉलेज खरगूपुर तथा बाबा पृथ्वीनाथ बालिका इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज खरगूपुर में औचक निरीक्षण किया तथा सम्पन्न कराई जा रही हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा को सकुशल, नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया तथा परीक्षा केन्द्रों पर लाइव मॉनिटरिंग के लिए लगाए सीसीटीवी कैमरों एवं कंट्रोल रूम को देखा तथा सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण।
वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत 46141 विद्यार्थियों के सापेक्ष 41636, इंटरमीडिएट में 31895 के सापेक्ष 28706 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया किया। हाईस्कूल में 4505 तथा इंटरमीडिएट में 3189 विद्यार्थियों सहित 7694 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। जबकि इंटरमीडिएट की 13 अप्रैल को आयोजित परीक्षा में 31072 के सापेक्ष 28306 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 2766 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
यूपी बोर्ड परीक्षा नकल विहीन व शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न होने पर जिला अधिकारी डाॅ0 उज्ज्वल कुमार ने सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट सचल दल प्रभारी,कन्ट्रोल रूम प्रभारी, उप नियंत्रक संकलन, समस्त केंद्र व्यवस्थापकों, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक, परीक्षा केंद्र पर कार्यरत समस्त कक्ष निरीक्षक, अवमोचक, सचल दल, कोर टीम, लिपिक बंडल वाहक, कन्ट्रोल रूम के कार्मिक संकलन केंद्र के समस्त कार्मिकों के साथ साथ पुलिस विभाग के पूर्ण सहयोग, परिश्रम और पूर्ण मनोयोग से कार्य सम्पन्न कराने पर बधाई तथा परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी है।
[4/13, 17:58] Pradip Pandey Gonda: *सूचना विभाग गोण्डा*
13 अप्रैल 2022

? *मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी हड़पने वाले ग्राम प्रधान व सचिव जिला प्रशासन के निशाने पर, चिन्हित करने का काम शुरू*

जिले में मनरेगा जाॅब कार्ड धारकों को होने वाले पारिश्रामिक भुगतान में और बिना काम कराए जाॅब कार्ड धारकों से सरकारी धन की बंदर-बांट करने वाले ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव अब जिला प्रशासन के निशाने पर आ गए हैं।
मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रकार की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही हैं कि कुछ लोगों द्वारा मनेरगा जाॅब कार्ड धारकों को उनके काम के बदले किए जाने वाले पारिश्रामिक भुगतान में जबरन हिस्सेदारी ली जा रही है। यही नहीं फर्जी जाॅब कार्ड यानी ऐसे लोग जो मनरेगा में काम नहीं करते हैं परन्तु उनका जाॅब कार्ड बना हुआ है और उनके नाम का मस्टर रोल जारी किया जाता है तथा भुगतान के समय ऐसे लोेगो से प्रधान व सचिव द्वारा अगंूठा लगवाकर या साइन कराकर भुगतान की कुछ राशि देकर बाकी राशि हड़प ली जाती है। ऐसे सभी जॉब कार्डों का सत्यापन होगा और बिना काम किए ही जाॅब कार्ड धारक को भुगतान करने वाले अथवा वास्तव में काम करने वाले जॉब कार्ड धारकों से अवैध वसूली करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि गरीबों का हक व मजदूरी छीनने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी इसके लिए ऐसे लोगों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है और जल्द ही ऐसे लोग जिला प्रशासन की गिरफ्त में होगें।
[4/13, 18:51] Pradip Pandey Gonda: *सूचना विभाग गोण्डा*
13 अप्रैल 2022

? *वन विभाग का अवैध आरा मशीनों के खिलाफ अभियान शुरू, चलेगा व्यापक अभियान*

शासन के निर्देशन में जिले में अवैध आरा मशीनों के खिलाफ अभियान प्रारम्भ कर दिया गया है। बुधवार को डीएफओ आरके त्रिपाठी की अगुवाई अवैध आरा मशीनों के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसमें पण्डरीकृपाल रेंज के अन्तर्गत सिसउर अंदूपुर में स्थापित अली रजा की ई-लाटरी अवैध आरा मशीन को पण्डरीकृपाल रेंज द्वारा उखड़वाया गया।
डीएफओ श्री त्रिपाठी ने बताया कि आने वाले दिनों में जिले में अवैध आरा मशीनों के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू होने जा रहा है जिसके लिए सभी संबन्धित को शासन के निर्देशन में स्पष्ट व सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
[4/13, 19:24] Pradip Pandey Gonda: ऑपरेशन क्लीन
जनपद गोण्डा

माननीय मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध 100 दिवसीय चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में गोण्डा पुलिस की गैंगेस्टर/गुण्डा/एच0एस0 के विरूद्ध बडी कार्यवाहीः-

माननीय मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 शासन द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध 100 दिवसीय चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में गोण्डा पुलिस द्वारा दिनांक 26.03.2022 से चलाए जा रहे ‘‘ऑपरेशन क्लीन’’ के अन्तर्गत विभिन्न प्रकरणों के अपराधियों के विरुद्ध गैगेस्टर एक्ट के 18 अभियोग पंजीकृत कर 61 अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी तथा 11 अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोल कर व अपराध में सक्रिय 02 गैंग का पंजीकरण कर समस्त अभ्यस्त अपराधियों की निगरानी करायी जा रही है एवं 19 अपराधियों के विरुद्ध भी गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है।
उक्त निर्देश के क्रम में दिनांक 26.03.2022 से चलाए जा रहे ‘‘ऑपरेशन क्लीन’’ अभियान के अन्तर्गत अभ्यस्त एवं शातिर गिरोहबन्द अपराधियों तथा अपराध में सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को दिये गए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अभ्यस्त शातिर गिरोहबन्द अपराधियों को चिन्हित करते हुए हत्या चोरी नकबजनी, दुष्कर्म, अवैध शराब निष्कर्षण,बिक्री, गोवध व जाली करेंसी जैसे अपराधों में लिप्त 18 मुकदमों में अब तक 61 शातिर गिरोहबन्द अपराधियों के विरूद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही की गयी। जिसमें

01. थाना को0 नगर में जाली करेंसी व वाहन चोरी करने के 02 अभियोगों में 09 अपराधियों के विरूद्ध,
02. थाना को0 देहात में रेलवे तार चोरी के 01 अभियोग में 04 अपराधियों के विरूद्ध,
03. थाना खरगूपुर में हत्या के 01 अभियोग में 03 अपराधियों के विरूद्ध,
04. थाना मनकापुर में अवैध शराब निष्कर्षण/मारपीट व धोखाधड़ी के 02 अभियोगों में 06 अपराधियों के विरूद्ध,
05. थाना मोतीगंज में अवैध शराब निष्कर्षण के 01 अभियोग में 02 अपराधियों के विरूद्ध,
06. थाना छपिया में नकबजनी में 01 अभियोग में 03 अभियुक्तों के विरूद्ध,
07. थाना धानेपुर में अवैध शराब के निष्कर्षण के 01 अभियोग में 05 अपराधियों के विरूद्ध,
08. थाना खोड़ारे में हत्या के 01 अभियोग में 05 अपराधियों के विरूद्ध,
09. थाना तरबगंज में हत्या के 01 अभियोग में 03 अपराधियों के विरूद्ध,
10. थाना नवाबगंज में हत्या सहित बलात्कार/मो0सा0 चोरी के 02 अभियोगों में 08 अपराधियों के विरूद्ध,
11. थाना वजीरगंज में नकबजनी के 01 अभियोग में 03 अपराधियों के विरूद्ध,
12. थाना उमरीबेगमगंज में हत्या/मारपीट के 01 अभियोग में 02 अपराधियों के विरूद्ध,
13. थाना कटराबाजार में बलात्कार के 01 अभियोग में 03 अपराधियों के विरूद्ध,
14. थाना परसपुर में चोरी के 01 अभियोग में 02 अपराधियों के विरूद्ध,
15. थाना कौड़िया में गोवध के 01 अभियोग में 03 अपराधियों के विरूद्ध गैंगेस्टर ऐक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत हुआ है।
पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी/प्र0नि0/थानध्याक्षों को यह भी निर्देश दिए गए थे कि गैंगेस्टर अपराधियों द्वारा अपराध से अर्जित चल अचल सम्पत्ति को चिन्हीकरण कराकर 14(1) यू0पी0 गैंगेस्टर ऐक्ट के अन्तर्गत जब्तीकरण/ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कराए। गोण्डा पुलिस कानून व्यवस्था को लेकर पूरी सजग एवं गंम्भीर है। जनपद में अपराधियों के विरुद्ध ‘‘ऑपरेशन क्लीन’’ अभियान अनवरत जारी है ।

UP Police Adgzone Gorakhpur Dig Devipatan Gonda Santosh Mishra IPS