October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोण्डा11अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ से गोण्डा की जहाज़ खबरे

गोण्डा11अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ से गोण्डा की जहाज़ खबरे

[4/11, 19:16] Sarita Chandra Maurya Gonda: पीईएस अधिकारी ने धौरहरा स्कूल में प्राप्त किया प्रशिक्षण

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय शिक्षा क्षेत्र अन्तर्गत धौरहरा स्कूल में अध्ययन करने हेतु आसपास के छात्र उत्सुक रहते हैं,वहीं बी एड के छात्र हों या विदेशी शोधार्थी सभी धौरहरा स्कूल पहुंच चुके हैं। लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश सरकार की नई व्यवस्था के अनुसार पी ई एस अधिकारी आशीष कुमार सिंह को धौरहरा स्कूल में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए भेजा गया। उन्होंने धौरहरा स्कूल में छः दिनों तक प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रधानाध्यापक रवि प्रताप सिंह ने बताया कि पी ई एस अधिकारी को कार्यालय संबंधी कार्य, सभी रजिस्टर के साथ-साथ नवाचार, आदर्श कक्षा कक्ष, आदर्श पाठ, आई सी टी और विभिन्न समितियों से संबंधित जानकारी दी गई। प्रशिक्षण प्राप्त करने आए अधिकारी ने अभिलेख में लिखकर दिया कि विद्यालय के कार्य सराहनीय हैं। आशीष कुमार सिंह ने छात्रों, ग्रामीणों के साथ भी संवाद किया। वह छात्रों के साथ घुले मिले नज़र आए।
रवि प्रताप सिंह की लगन, सेवाभाव, शिक्षण कला सहित कई गुण हैं जो इन्हें महानायक बनाते हैं। यह स्कूल सभी मापदंडों पर खरा उतरता है।
आशीष कुमार सिंह ने कहा कि मैंने इस स्कूल से बहुत कुछ सीखा है। यह मेरे बहुत काम आएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक मैं आदर्श स्कूल की परिकल्पना ही करता था लेकिन अब मैंने आकर इसे देख लिया है।वह जिले के अधिकारियों से मिलने के बाद लखनऊ चले गए। इस दौरान सभी टीचर भालेंद्र, रामकुमार सिंह, उत्तम,आनंद तिवारी, राजकुमार व सीमा तथा शिक्षा समिति के मायाराम,अनोखे,स्नेहलता,दिनेश व उमाशंकर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
[4/11, 19:17] Sarita Chandra Maurya Gonda: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित डीएम मजिस्ट्रेट को सौंपा दस सूत्रीय ज्ञापन

(लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारों का उत्पीड़न एवं शोषण हरगिज बर्दाश्त नहीं- जिलाध्यक्ष सन्तोष शर्मा )

गोण्डा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गोण्डा इकाई द्वारा 11 अप्रैल 2022 सोमवार को प्रधानमंत्री को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता को सौंपा। ज्ञापन में मुख्य मांग रही कि जनपद बलिया में पत्रकारों के साथ प्रशासन द्वारा किए गए निंदनीय व आपराधिक कृत्य से लोकतंत्र के सजग प्रहरी कहे जाने वाले समूचे प्रदेश के निष्पक्ष खबर लिखने वाले आक्रोशित पत्रकारों ने जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने, मीडिया सेंटर व प्रेस क्लब का शीघ्र निर्माण सहित पत्रकारों के वाहनों का टोल मुक्त किए जाने, पत्रकारों को सस्ते मूल्य पर भूखण्ड उपलब्ध कराने व 05 साल से नियमित पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों के भरण पोषण हेतु मानदेय दिलाने सहित अन्य मुद्दे पर मांग की गई। यही नहीं ज्ञापन के साथ तहसील करनैलगंज स्थित ग्राम पंचायत पहाड़ापुर में जूनियर हाई स्कूल गेट के सामने नवीन परती भूमि पर ग्राम प्रधान पति द्वारा किए गए अवैध निर्माण व कब्जे की शिकायत होने की शिकायत पर जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने एसडीएम करनैलगंज को जांच एवं कार्यवाही हेतु आदेशित किया। उपस्थित पत्रकारों ने कहा वर्तमान सरकार द्वारा पत्रकारों की आवाज दबाने का काम किया जा रहा है जो निंदनीय है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सन्तोष शर्मा ने कहा कि आये दिन समाचार संकलन करते हुए पत्रकारों पर हमले होने के साथ-साथ झूठे मुकदमे दर्ज कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है, इसलिए सभी कलमकारों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी। उक्त अवसर पर संगठन के महामंत्री विजय कुमार सोनी, महामंत्री बलराम तिवारी,जीतलाल गोस्वामी, उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह, उपाध्यक्ष विनोद शुक्ला, मंत्री मनोज सोनी,राकेश कुमार चौधरी, सदस्य जिला कार्य समिति मो0 इस्लाम, एसपी तिवारी, अध्यक्ष तहसील करनैलगंज गुलरेज खान, महामंत्री महादेव प्रसाद मौर्य, उपाध्यक्ष बैजनाथ अवस्थी, महामंत्री रणविजय सिंह, अध्यक्ष ब्लॉक कटरा बाजार कैफ सिद्दीकी,महामंत्री अनुज कुमार द्विवेदी, तहसील अध्यक्ष आरिफ, शशिधर पाण्डेय, अध्यक्ष ब्लॉक मनकापुर सुरेश कुमार तिवारी, तहसील महामंत्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, संगठन मंत्री करीम खान, प्रमोद शुक्ला सहित अनेकों पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।
[4/11, 19:17] Sarita Chandra Maurya Gonda: बालकृष्ण ग्राउंड में 16 अप्रैल को बालाजी सरकार के भव्य जन्मोत्सव का होगा आयोजन

कर्नलगंज,गोण्डा। तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा कर्नलगंज के भैरवनाथ पुरम मार्ग पर बाल कृष्ण ग्राउंड में आगामी 16 अप्रैल दिन शनिवार को मेंहदीपुर बालाजी सरकार का भव्य जन्मोत्सव एवं जागरण कार्यक्रम आयोजित होगा,जिसकी तैयारियां तेजी के साथ चल रही है। उक्त जानकारी आयोजक मंडल के अशोक कुमार कसौंधन ने दी है। अशोक कुमार कसौंधन ने दी गई जानकारी में बताया कि आगामी 16 अप्रैल शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में सुबह 9 बजे से पूजन प्रारम्भ होगा, 10 बजे से सुंदरकाण्ड पाठ, 12 बजे से सवामनी हवन के साथ शाम 7 बजे से छप्पन भोग एवं विशाल भंडारे का आयोजन होगा। साथ ही श्री बाला जी सरकार का विशाल जागरण रात्रि में होगा। जिसमें भारी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं।