November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोण्डा11अप्रैल*थाना कटराबाजार पुलिस पेश की मानवता की मिशाल,

गोण्डा11अप्रैल*थाना कटराबाजार पुलिस पेश की मानवता की मिशाल,

सराहनीय कार्य
मीडिया सेल गोण्डा
दिनांक 11.04.2022

गोण्डा11अप्रैल*थाना कटराबाजार पुलिस पेश की मानवता की मिशाल,

75 वर्षीय बुजुर्ग दम्पत्ति को मिठाई खिलाकर आपस में कराया समझौताः-

पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा द्वारा समय-समय पर गोष्ठी कर पुलिस कर्मियो को मित्र पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाने तथा जनमानस की समस्याओं को सुन त्वरित कार्यवाही करते हुए गुणवत्तापूर्ण समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।
इन्ही दिशा निर्देशों के क्रम में थाना कटराबाजार पुलिस ने आज दिनांक 11.04.2022 को थाना कटराबाजार क्षेत्र के रहने वाले 75 वर्षीय बुर्जुग शिवनाथ पुत्र स्व0 रामप्रसाद नि0 ग्राम लोनियनपुरवा मौजा बनगांव व उनकी पत्नी जनका देवी जो आपसी विवाद के चलते अलग-अलग रहते थे। प्र0नि0 कटराबाजार द्वारा दम्पत्ति को थाने में बुलाकर उनकी बातो को गम्भीरता से सुना गया तथा दम्पत्ति को समझा बुझाकर समझौता कराया गया। बुजुर्ग दम्पत्ति ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीवन भर आपस में रहने हेतु वादा किया गया। थाना कटराबाजार द्वारा किए गए इस मानवीय कार्य की आमजनमानस मे काफी सराहना हो रही है।