[09/09, 11:57 PM] Mahesh Gupta Gonda: *यूपी, ब्रेकिंग*
*बाराबंकी*
*एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर दर्ज हुआ मुकदमा, कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन व सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा, चौकी इंचार्ज की तहरीर पर बाराबंकी कोतवाली में असदुद्दीन ओवैसी व कार्यक्रम के आयोजक पर दर्ज हुआ मुकदमा*
*वाराणसी*
*वाराणसी पहुंचे दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी बड़ा लालपुर स्थित टीएफसी ट्रेड फैसिलिटी सेंटर में केंद्र सरकार द्वारा सभी सरकारी कार्यालयों में हिंदी के प्रचार प्रसार और हिंदी में काम को बढ़ावा देने के लिए सभी कर्मचारियों को जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे थे यूपी चुनाव पर मनोज तिवारी ने सपा बसपा व ओवैसी व राहुल गांधी पर निशाना साधा बोले यूपी चुनाव आते ही लोगों को मंदिर का रास्ता देखना दिखने लगा है*
[10/09, 12:06 AM] Mahesh Gupta Gonda: *#लखनऊ*
*यूपी में अब पुलिस महकमे पर नजर रखेंगी दो समितियां..*
*पहली समिति DG इंटेलीजेंस डीएस चौहान, ADG लॉ एंड आर्डर और गृह सचिव रखेंगे एडिशनल SP और DYSP पर नजर,*
*दूसरी समिति इंस्पेक्टर और दारोगा के लिए गठित, इस समिति में ADG L&O, संजय सिंघल और एक गृह सचिव होंगे शामिल।*
*#UPPolice*
More Stories
कौशाम्बी3अगस्त25*कच्चा मकान गिरने से मां बेटी की मौत दूसरी बेटी गंभीर घायल*
प्रयागराज3अगस्त25*रिहायशी इलाकों में गंगा की बाढ़ ने मचाई तबाही?
लखनऊ3अगस्त25* यूपी भाजपा प्रदेश संगठन की बड़ी बैठक सम्पन्न*सीएम योगी आदित्यनाथ बैठक में मौजूद रहे.