[3/8, 15:18] Pradip Pandey Gonda: गोंडा – सीएमओ आफिस की तीसरी मंजिल में लगी आग। आफिस के रिकार्ड रूम में लगी आग मचा हड़कंप। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू। सीएमओ राधेश्याम केसरी के मुताबिक कार्यलय के रिकार्ड रूम में लगा आग। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका। स्वास्थ्य विभाग नुकसान का आकलन करने में जुटा,
[3/8, 16:53] Pradip Pandey Gonda: *सूचना विभाग गोण्डा*
दिनांकः 08 मार्च, 2022
*?महिलाओं में हैं अनन्त सीमाएं: ज्योत्सना सिंह*
*?अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित हुआ अनन्ता इवेंट*
जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बताया है कि जनपद में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस को अनन्ता इवेंट के रूप में मनाया गया। महिला कल्याण विभाग द्वारा शहर के मालवीय नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में छात्राओं को जानकारी देते हुए महिला कल्याण अधिकारी ज्योत्सना सिंह ने कहा कि कोई भी सीमा महिलाओं व बालिकाओं को रोक नही सकती है, उनकी आपकी सीमाएं अनन्त है, जिससे हम संघर्ष करके हर मुकाम पा सकते हैं।
प्रभारी महिला कल्याण अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि एक औरत को अपने कैरियर के साथ ही परिवार को साथ लेकर चलने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है, लेकिन इन कठिनाईयों से ऊपर उठकर महिलाएं कैरियर व परिवार दोनों को साथ ले चलने में सक्षम हैं। उन्होने कहा कि आज महिलाएं सशक्त हैं और वे अपने भारतीय रीति व परम्पराओं को बोझ न मानकर सबको समाहित करते हुए अपने कदम आगे बढ़ा रही हैं। प्रधानाध्यापक काली प्रसाद मिश्रा ने बालिकाओ को जागरूक करते हुए कहा कि आप किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है। विधि सह परिवीक्षा अधिकारी जेपी यादव व जिला समन्वयक राजकुमार आर्य ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए समाज में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को प्रधानाचार्या पुष्पा मिश्रा, चाइल्ड लाइन के प्रभारी आशीष मिश्रा, प्रभारी सेंटर मैनेजर दीपशिखा शुक्ला, केसवर्कर स्वाती पाण्डेय व निधि त्रिपाठी ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान स्टाफ नर्स विनीता पांडे, शिक्षिका शकुंतला पांडे, पूनम शर्मा, शशि पांडे, दिव्या श्रीवास्तव, आरती शुक्ला, रेनू श्रीवास्तव, किरण श्रीवास्तव, मंजू, रेणुका श्रीवास्तव, विजय लक्ष्मी शुक्ला, सुधा, सिद्धनाथ पाठक आदि मौजूद रहे।
*राज्य स्तरीय वेबीनार महिलाओं ने साझा किये विचार*
उन्होंने बताया है कि मंगलवार को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय वेबीनार में जनपद की महिलाओं व बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी की उपस्थिति में राज्य स्तरीय वेबीनार में समाजसेवी सरस्वती तिवारी, विशुनपुरा की विनीता पाल व फूलकुमारी उर्फ जूली पाण्डेय ने वेबीनार में शामिल हुईं। श्री सोनी ने बताया कि महिला कल्याण विभाग के निदेशक की अध्यक्षता में आयोजित वेबीनार में प्रदेश के समस्त जनपदों से 02-02 महिलाओं/बालिकाओं को प्रतिभाग किया जाना था, जिसमें यहां की महिलाओं द्वारा अपने विचार साझा किया गया। सभी ने अपने उल्लेखनीय कार्यों के बारे में सभी को अवगत कराया। इस दौरान अखलाक अहमद, कुबेरराम, शिवगोविन्द वर्मा आदि मौजूद रहे।
वहीं बताते चलें कि सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती शिखा त्रिपाठी द्वारा महिला थाना इंचार्ज श्रीमती पूनम यादव, जिला महिला चिकित्सालय की चिकित्सक डा. सुवर्णा कुमार, एक सेवा संस्था की संचालिका साक्षी अरोड़ा, चाइल्डलाइन की लेखाकार श्रीमती अर्चना झा, एसजेपीयू की आरक्षी बबिता सिंह, मोतीगंज की आरक्षी श्रीमती अनीता वाजपेई, को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।,
[3/8, 17:08] Pradip Pandey Gonda: *सूचना विभाग गोण्डा*
08 मार्च 2022
▶️? *सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति नहीं हो सकते हैं मतगणना एजेंट-डीएम*
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 उज्ज्वल कुमार ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना में सुरक्षाकर्मी प्राप्त महानुभाव को मतगणना एजेंट नियुक्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने प्रत्याशियों से अपेक्षा की है कि वे परिपक्व व्यक्तियों जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो, को मतगणना एजेंट नियुक्त करें।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में सुरक्षा कर्मियों को मतगणना हाल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाती है। इसलिए सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों को मतगणना एजेंट नियुक्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि केन्द्र या राज्य सरकार के मंत्री, संसद सदस्य, एम.एल.ए., एम.एल.सी., जिला पंचायत, नगर निगम एवं नगर पालिका अध्यक्ष, सहकारी संस्थाओं के चुने हुए अध्यक्ष, सार्वजनिक क्षेत्र के अध्यक्ष और कोई भी सरकारी सेवक मतगणना एजेंट नामित नहीं होगा। उन्होने सभी रिटर्निंग आफिसर को निर्देश दिया है कि आयोग के इन निर्देशों को कड़ाई से पालन करें।
उन्होंने बताया कि मतगणना परिसर में किसी भी मतगणना एजेंट अथवा कर्मचरी को मोबाइल फोन, लाइटर, माचिस, हथियार अन्य कोई भी इलेक्ट्रानिक उपकरण या ज्वलनशील वस्तु ले जाने पर प्रतिबन्ध रहेगा। इसके अलावा मतगणना परिसर में वाहनों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा।,
[3/8, 17:55] Pradip Pandey Gonda: *सूचना विभाग गोण्डा*
08 मार्च 2022
▶️? *सीएमओ ऑफिस के रिकॉर्ड रूम में आग लगने के मामले में कमेटी गठित*
मंगलवार को सीएमओ आफिस की तीसरी मंजिल पर रिकार्ड में अचानक लगी मामले में चार सदस्यी कमेटी का गठन किया गया है।
ज्ञातव्य है कि आज मंगलवार को दोपहर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कार्यालय के तृतीय तल पर स्थापित राजकीय अभिलेख रूम में शार्टसर्किट से आग लग गयी थी, दिन का समय होने के कारण कर्मचारियों द्वारा समय से आग की लपटों को देख लिया गया तथा तत्काल आवश्यक बचाव कार्य स्वयं आरम्भ करते हुए पुलिस तथा अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी आर0एस0 केसरी ने बताया कि सूचनापरान्त अग्निशमन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। आग समाप्त होने के उपरान्त अभिलेखाकार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि अधिकतर अभिलेख सुरक्षित है । जो कुछ अभिलेख आग की चपेट में आये है, वह किससे सम्बन्धित है कि जानकारी हेतु अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 ए.पी. सिंह , एवं श्री सतीश चन्द्र मिश्रा , अवर अभियन्ता सीएमओ कार्यालय, जिला प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप प्रदीप सिंह , श्री कमलेश पाल , मण्डलीय टेक्नोलाजिस्ट , चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण , देवीपाटन मण्डल गोण्डा की संयुक्त जांच समिति का गठन किया गया है । समिति द्वारा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के उपरान्त अन्य जानकारियां साझा की जायेगी।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,