[4/5, 17:24] Pradip Pandey Gonda: *सूचना विभाग गोण्डा*
05 अप्रैल 2022
▶️? *डीएम ने जनपदवासियों से की अपील, गर्मी में पशु पक्षियों के लिए रखें पानी*
डीएम डाॅ0 उज्जवल कुमार ने जनसामान्य से अपील की है कि वे अपने घर की छत पर, पेड़ों की डालों पर छोटे टब लटकाकर, नांद अथवा अन्य उपयुक्त स्थानों पर पक्षियों एवं पशुओं के पीने के लिए पानी रखें।
उन्होंने कहा कि गर्मी का असर बढ़ रहा है, ऐसे में पशु पक्षियों को प्यास लगती है और उन्हें पानी की नितान्त आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि गर्मी के समम में तालाबों व पोखरों में पानी की कमी हो जाती है। ऐसी स्थिति में पशु पक्षी पानी के बिना प्यासे रहते हैं और इधर उधर भटकने को मजबूर होते हैं। उन्होंने अपील की कि यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि इन बेजुबान पशु पक्षियों को बचाने के लिए अपने स्तर पर प्रयास करने के साथ ही उनके पीने के पानी का प्रबन्ध किया जाय।
[4/5, 17:25] Pradip Pandey Gonda: *सूचना विभाग गोण्डा*
05 अप्रैल 2022
? *माटी कला कारीगरों को खादी ग्रामोद्योग विभाग से मिलेगा 25% का अनुदान*
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संतोष गौतम ने बताया है कि उ0प्र0 माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में माटी कला से संबंधित व्यावसायिक गतिविधियां जैसे खिलौना निर्माण, घरेलू उत्पाद (घड़ा, सुराही, जग, कुल्हड़, गिलास, कटोरी, अचारदानी, कप-प्लेट इत्यादि) व भवन निर्माण सामग्री (फ्लोर टाइल्स, रूफ टाइल्स, लैट्रिन पाइप, वाश बेसिन) एवं सजावटी सामान (गुलदस्ता, गार्डन पार्ट्स, बोनसाई पाट्स, लैम्प इत्यादि) की व्यक्तिगत निर्माण/उत्पादन इकाई हेतु अधिकतम रू0 10.00 लाख तक का प्रोजेक्ट बैंकों के माध्यम से वित्तपोषित कराया जाना है। इस योजना अंतर्गत लाभार्थी का स्वयं का अंशदान 05 तथा शेष 95 % बैंक ऋण अनुमन्य होगा। नियमानुसार 25 प्रतिशत मार्जिन मनी (अनुदान) राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। 05.00 लाख के ऋण हेतु लाभार्थी को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी (शहरी/ग्रामीण क्षेत्र) का होना, न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं साक्षर होना अनिवार्य है, जबकि रू0 05.00 लाख से अधिक की परियोजना हेतु कक्षा आठ पास व माटी कला में प्रशिक्षण अथवा माटी कला की परम्परागत जानकारी होना आवश्यक है।
माटी कला उत्पाद निर्माण इकाई की स्थापना हेतु इच्छुक व्यक्ति जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, 122 राजा मोहल्ला, जनपद-गोण्डा से सम्पर्क कर किसी भी कार्यदिवस में निःशुल्क आवेदन प्राप्त कर पूर्ण रूप से भरकर सभी आवश्यक प्रपत्र (नवीनतम फोटो, आधार/पैन कार्ड, शैक्षिक योग्यता, जाति/निवास प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र) के साथ आगामी 30 अप्रैल तक जमा कर सकते है, जिसका चयन शासन द्वारा गठित समिति द्वारा किया जायेगा। तदोपरान्त ऋण पत्रावली संबंधित बैंक शाखा को प्रेषित कर दिया जायेगा। अधिक जानकारी हेतु मो0नं0 9580503142, 9450526513, 7652029574 एवं 8853865288 से सम्पर्क किया जा सकता है।
[4/5, 17:25] Pradip Pandey Gonda: *सूचना विभाग गोण्डा*
दिनांकः 05 अप्रैल, 2022
*वृद्ध आश्रम गोण्डा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन*
उ० प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , लखनऊ व माननीय जनपद न्यायाधीश डॉ० दीपक स्वरूप सक्सेना के निर्देश के अनुपालन में वृद्ध आश्रम गोण्डा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के सचिव श्री कृष्ण प्रताप सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
विधिक साक्षरता शिविर में सचिव श्री सिंह द्वारा वृद्ध आश्रम , गोण्डा में निवास कर रहे वृद्धजनों के विधिक अधिकार के सम्बन्ध में सचिव द्वारा संवैधानिक उपबन्धों पर विशिष्ट रूप से जानकारी देते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 पर विशेष बल देते हुए यह बताया गया कि यदि पर्याप्त साधनों वाला कोई व्यक्ति अपने पिता या माता का जो अपना भरण – पोषण करने में असमर्थ है , भरण पोषण करने में उपेक्षा करता है या भरण पोषण करने से इन्कार करता है , तो प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट , ऐसी उपेक्षा साबित हो जाने पर ऐसे व्यक्ति को पिता या माता का भरण पोषण करने के लिए मासिक भत्ता देने के सम्बन्ध में निर्देश दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त सचिव द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय एवं माननीय उच्च न्यायालय के विधि – व्यवस्था , सरकारी नीतियों एवं निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने की विस्तृत जानकारी दी गयी।
सचिव द्वारा वृद्ध आश्रम, गोण्डा में प्रवास कर रहे वरिष्ठ नागरिकों के आश्रय एवं भण्डार / पाक गृह के साफ – सफाई हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया वृद्ध आश्रम , गोण्डा के प्रभारी प्रबन्धक अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि आज कुल 63 वृद्धजन उपस्थित हैं , जिनमें से 24 वृद्ध महिला एवं 39 वृद्ध पुरुष शामिल हैं ।
इस अवसर पर वृद्ध आश्रम के केयर टेकर संतोष प्रताप सिंह , अमर दीक्षित , ओंकार विभा श्रीवास्तव , ओंकार सिंह , पंकज श्रीवास्तव , पूनम सिंह आदि उपस्थित रहे ।
[4/5, 17:25] Pradip Pandey Gonda: *सूचना विभाग गोण्डा*
05 अप्रैल 2022
? *स्वामित्व योजना के तहत घरौनियों के सर्वे का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश*
? *बिना भौतिक सत्यापन के सर्वे रिपोर्ट देने वाले लेखपालों को डीएम की चेतावनी, होगी कठोर कार्यवाही*
जिलाधिकारी डाॅ0 उज्ज्वल कुमार ने सभी उप जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि भारत सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना के तहत घरौनियों के सर्वे का कार्य दो दिन के अन्दर पूर्ण कराकर भारतीय सर्वेक्षण विभाग को तत्काल भेजवाने के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को एनआईसी के माध्यम से अध्यक्ष राजस्व परिषद द्वारा स्वामित्व योजना की समीक्षा में दिए गए निर्देश के क्रम मेे जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाय कि लेखपाल स्वयं अपने आवंटित गांवों में जाकर भौतिक सत्यापन करते हुए सर्वे की रिपोर्ट तैयार करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि यदि किसी भी लेखपाल द्वारा मौके पर गए बिना सर्वे रिपोर्ट तैयार कर सबमिट की जाएगी और बाद में किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित लेखपाल की होगी और उसके विरुद्ध निलंबन के साथ ही विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी।
बताते चलें कि स्वामित्व योजना के तहत घरौनियों के वितरण को लेकर शासन द्वारा बहुत तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को राजस्व परिषद के अध्यक्ष मुकुल सिंघल द्वारा वीसी के माध्यम से स्वामित्व योजना के तहत सर्वे, फीडिंग तथा भारतीय सर्वेक्षण विभाग को रिपोर्ट भेजने की समीक्षा की गई।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद डीएम ने स्वामित्व योजना के नोडल अधिकारी मुख्य राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन इसकी समीक्षा करें तथा प्रगति से उन्हें अवगत कराएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्य में किसी भी स्तर लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारी को दण्डित किया जाएगा।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीआरओ जयनाथ यादव, एसडीएम सदर विनोद कुमार सिंह, एसडीएम तरबगंज कुलदीप सिंह, मनकापुर कीर्ति प्रकाश भारती, करनैलगंज हीरालाल, तहसीलदार करनैलगंज पुष्कर मिश्रा उपस्थित रहे।

More Stories
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * पीएम मोदी ने समारोह में लिए हिस्स्सा। .
लखनऊ 14 जनवरी 26 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4:30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें..