July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोण्डा02फरवरी*यूपीआजतक न्यूज से गोण्डा की खास खबरे

गोण्डा02फरवरी*यूपीआजतक न्यूज से गोण्डा की खास खबरे

[02/02, 7:44 PM] Sarita Chandra Maurya Gonda: *मतदान कार्मिक प्रशिक्षण से गैरहाजिर 06 कार्मिकों के विरुद्ध एफआईआर के आदेश,निलंबन की संस्तुति* (विलंब से आने वाले 17 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी)

गोण्डा। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के छठें दिन प्रशिक्षण कार्य से गैरहाजिर रहे 06 कार्मिकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर निलंबित करने की कार्यवाही कराने के आदेश दिए हैं।
डीएम के आदेश के क्रम में सीडीओ ने प्रशिक्षण से नदारद रहने रहने वाले अनुपस्थित 06 कार्मिकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने की नोटिस जारी कर दी है। वहीं प्रशिक्षण कार्य में देरी से आने वाले 17 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।
प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि प्रशिक्षण के प्रथम चरण में 8400 पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान कार्मिक-प्रथम का प्रशिक्षण कराया जा रहा है जिसमें टामसन कालेज में 528 तथा एलबीएस पीजी कालेज में 312 सहित प्रतिदिन 840 कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान कार्मिक-प्रथम का प्रशिक्षण आगामी 06 फरवरी तक चलेगा। जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी कार्मिक को आदेश दिए हैं कि मतदान कार्मिक प्रशिक्षण से गैरहाजिर रहने वाले कार्मिकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के साथ निलंबन की कार्यवाही कराएं तथा यह सुनिश्चित कराया जाय कि सभी कार्मिक प्रशिक्षण में सभी कार्मिक समय से उपस्थित हों।
[02/02, 7:44 PM] Sarita Chandra Maurya Gonda: *गोंडा में दूसरे दिन भी नामांकन शून्य, प्रत्याशियों ने लिए 54 नामांकन पत्र*

(प्रत्याशियों ने अब तक लिए 92 नामांकन पत्र)

गोण्डा। जिले में नामांकन के दूसरे दिन राजनीतिक दलों द्वारा 54 नामांकन पत्र प्राप्त किए गए वहीं दूसरे दिन भी सातों विधानसभा क्षेत्रों में से किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया।
यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन भी नामांकन शून्य रहा परन्तु प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र प्राप्त किए। जिसमें विधान सभा सदर में कुल पांच सेट जिसमें निर्दलीय 2, सम्यक पार्टी 01, बसपा 02, विधानसभा कटरा बाजार हेतु कुल सात सेट जिसमें आम आदमी पार्टी 02, बसपा 01, भाजपा 04 सेट, विधानसभा कर्नलगंज हेतु कुल 16 सेट भाजपा 04, निर्दल 09, सपा 02, बहुजन मुक्ति पार्टी 01, विधानसभा तरबगंज हेतु बसपा द्वारा 01, विधानसभा मनकापुर हेतु कुल दो सेट जिसमें आम आदमी पार्टी द्वारा 01 तथा निर्दल 01, विधानसभा गौरा हेतु कुल 08 सेट जिसमें निर्दल 4, जन अधिकार पार्टी 02, आम आदमी पार्टी 02, विधानसभा मेहनौन के लिए कुल 15 सेट जिसमें सपा 03, भाजपा 01, बसपा 01, आम आदमी पार्टी 01, अपना दल 01, जन अधिकार पार्टी 01, रिपब्लिक सेना 01, भारतीय सुभाष सेना 01, निर्दल 04 तथा राइट टू रिकॉल द्वारा 01 नामांकन पत्र 54 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शाही ने बताया कि अब तक सातों विधानसभाओं को मिलाकर विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा अब तक कुल 92 सेट नामांकन पत्र लिए जा चुके हैं।
नामांकन कार्यों का जायजा लेने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने सीआरओ व एडीएम के साथ सभी नामांकन न्यायालयों का निरीक्षण किया तथा रिटर्निंग ऑफिसर को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नामांकन करने के लिए आने वाले प्रत्याशियों से पहले से वार्ता कर समय का निर्धारण करा लें जिससे एक साथ दो दलों के प्रत्याशी न आएं ताकि नामांकन में किसी भी परेशानी या असहज स्थिति से बचा सके तथा कोविड प्रोटोकॉल के तहत नामांकन कार्य हो सके। निरीक्षण के दौरान एएसपी शिवराज, सीओ संसार सिंह राठी, सीओ मुन्ना उपाध्याय, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, डीएफओ, ओएसडी शिवराज शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.