गोण्डा01सितम्बर*कर्नलगंज के सरयू नदी में छलांग लगाने वाले युवक की पांचवें दिन उतराती दिखी लाश*
(क्षेत्र के ग्राम मुंडेरवा के पास उतराई मिली लाश, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नदी से बाहर निकलवाकर शुरू की विधिक कार्रवाई )
कर्नलगंज (गोंडा)। स्थानीय तहसील क्षेत्र कर्नलगंज के कटरा घाट स्थित सरयू नदी में बीते शनिवार को एक युवक के कूदने की घटना के बाद पाँचवें दिन सरयू नदी में उसकी लाश उतराती दिखाई पड़ी।जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। मालूम हो कि बीते शनिवार को ग्राम सकरौरा ग्रामीण निवासी करीब 32 वर्षीय युवक बाबू यादव पुत्र झगरू ने कटरा घाट पुल से सरयू नदी में छलांग लगा दी थी, जिसे पुलिस एवं गोताखोर की टीम पिछले 5 दिनों से सर्च ऑपरेशन चलाकर खोज कर रही थी जो मंगलवार की शाम तक भी जारी रहा। परंतु नदी का जलस्तर ज्यादा बढ़ जाने व काफी तेज बहाव के चलते गोताखोरों की टीम लाश को ढूंढ़ने में कामयाब नही हो सकी। इसी दौरान बुधवार की सुबह ग्राम मुंडेरवा के मजरा भकला के पास सरयू नदी में जलकुम्भी से फँसी हुई लाश उतराती हुई दिखाई पड़ी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस द्वारा लाश को नदी से बाहर निकलवाकर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव के सड़ जाने की वजह से बहुत दुर्गन्ध आ रही थी। लोगों द्वारा यह भी बताया गया कि उक्त युवक कई महीने से अपनी ससुराल मुंडेरवा में रहा था जिसने किन्हीं कारणों से नदी में छलांग लगायी थी। इस दौरान कोतवाली के उपनिरीक्षक कौशल किशोर भार्गव, मोहम्मद आलम,रविंद्र मौर्य, गिरजा शंकर तथा गोताखोरों की टीम के लोग मौजूद रहे।
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार