गोंडा29 जुलाई,2022*दिव्यांगजन का प्रमाण पत्र पुराना हो गया हो तो विभाग की बेवसाइट पर करें आनलाइन*
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विकास वर्मा ने बताया है कि जनपद में ऐसे समस्त दिव्यांगजन जिनके दिव्यांग प्रमाण पत्र पुराने बने हुए है ऐसे दिव्यांगजन अपना प्रमाण-पत्र / यू०डी०आई०डी० कार्ड हेतु आवेदन पत्र *www.swavlambancard.gov.in* पर ऑनलाईन कर आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी मुख्य चिकित्साधिकारी, गोण्डा के कार्यालय में प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। जिन दिव्यांगजनों के यू०डी०आई०डी० कार्ड निर्गत नहीं है उन सभी लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं से वंछित होना पड़ सकता है। किसी भी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए यू०डी०आई०डी० कार्ड का होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया की जनपद के समस्त दिव्यांगजन जिनके यू०डी०आई०डी० कार्ड नहीं बने है वे अपना यू०डी०आई०डी० कार्ड शीघ्र बनवाने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से सम्पर्क करें। दिव्यांगजनों हेतु यू०डी०आई०डी० कार्ड निर्गत किये जाने हेतु सप्ताह में 02 दिवस शुक्रवार एवं सोमवार को यू०डी०आई० डी कार्ड निर्गत किये जायेंगे
More Stories
नई दिल्ली09जुलाई25*राष्ट्रपति लूला के साथ सार्थक बातचीत हुई, जो हमेशा भारत-ब्राजील मैत्री के प्रति भावुक रहे हैं।
गाजियाबाद9जुलाई25*468 करोड़ से चमकेगा गाजियाबाद शहर, आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत*
वाराणसी9जुलाई25*” मां के नाम रोपे पौधे, देखभाल का लिया संकल्प “