गोंडा08मई25बेडरूम बना खून का मंजर – दोस्ती, धोखा और फावड़े से कत्ल!”*
*जब दोस्ती ने रिश्तों का खून कर दिया…*
गोंडा जनपद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ पारिवारिक विश्वास, दोस्ती, और विवाहिक रिश्ते — सबकुछ एक ही रात में टूट गया। मामला है थाना नवाबगंज क्षेत्र का, जहाँ एक युवक ने पत्नी और दोस्त को आपत्तिजनक हालत में देखकर अपना आपा खो दिया और फिर जो हुआ, वह किसी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं।
*घटना की पूरी कहानी — रात, शक और एक खौफनाक वार*
आरोपी युवक रिज़वान, अपनी पत्नी नाजिया और दोस्त सर्वेश पांडेय के साथ सामान्य जिंदगी जी रहा था। लेकिन रिश्तों के भीतर एक खतरनाक कहानी पल रही थी — पत्नी और दोस्त के बीच नजदीकियाँ।
मंगलवार देर रात, रिज़वान ने खाना खाकर सोने से पहले अचानक खुद को अजीब महसूस किया, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया। दरअसल, पत्नी नाजिया ने कथित रूप से उसे नींद की गोली दे दी थी।
रात लगभग 1 बजे, किसी आहट से रिज़वान की आंख खुली — और जो उसने देखा, उससे उसके होश उड़ गए। उसकी पत्नी और दोस्त उसके ही बेडरूम में आपत्तिजनक स्थिति में थे।
*क्रोध से बेकाबू हुए रिज़वान ने घर में रखे फावड़े से दोनों पर😢 हमला कर दिया।*
*नतीजा — एक की मौत, एक गंभीर और एक सलाखों के पीछे*
*दोस्त सर्वेश पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई।*
*पत्नी नाजिया की हालत गंभीर बनी हुई है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।*
*आरोपी रिज़वान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और हत्या व हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।*
*थाना नवाबगंज प्रभारी ने बताया*
“यह घटना प्रेम-प्रसंग और विश्वासघात से जुड़ी है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। मामले में सभी जरूरी कानूनी प्रक्रियाएं अपनाई जा रही हैं।”
*समाज में चर्चा — रिश्तों की सीमाओं पर उठे सवाल*
यह घटना समाज के उस पहलू को उजागर करती है जहां विश्वास टूटने पर इंसान हैवान बन सकता है।
दोस्ती और विवाह दोनों रिश्तों की गरिमा को चोट पहुंची है।
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*