[3/19, 6:08 PM] +91 91258 42004: दुष्कर्म के आरोपी को कर्नलगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार
कर्नलगंज, गोण्डा । स्थानीय कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के निर्देश पर अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली कि सरयू पुल के पास दुष्कर्म के मामले मामले का वांछित आरोपी गजराज उर्फ जगराज उर्फ जय सिंह निवासी ग्राम नरायनपुर मांझा (भलियन पुरवा) मौजूद है। जिसकी सूचना मिलते ही वह एस आई शादाब आलम, कांस्टेबल आशीष कुमार, रजनीश कुमार, महिला कांस्टेबल कामिनी मिश्रा व गोल्डी मिश्रा के साथ मौके पर पहुंच गये। आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस टीम ने घेरकर गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया है।
[3/19, 6:08 PM] +91 91258 42004: साईकिल की दुकान में आग लगने से हजारों रूपयों का नुकसान
रगड़गंज, गोण्डा। स्थानीय क्षेत्र में शुक्रवार को अगरबत्ती की आग से साइकिल की दुकान में आग लगने से हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा रगड़गंज के बेलसर- तरबगंज मार्ग पर स्थित महाराजा देवी बक्श सिंह इण्टर कालेज की फील्ड के बगल संतराम मौर्य की साइकिल की दुकान है। संतराम मौर्य ने बताया की शुक्रवार को सुबह करीब दस बजे दुकान खोलकर अगरबत्ती जलाया और कुछ देर बाद दुकान बंद करके वह घर चले गए। लगभग एक घंटे बाद फोन के माध्यम से सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है। जब वह पहुंचा तो दुकान में रखा, टायर, ट्यूब,व फ्रेम , ताला,रिम, पैडल सहित सभी सामान आग में जल गया था । उन्होंने बताया कि लगभग चालीस हजार रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं पड़ोसी दुकानदार बाबू ने बताया कि एक दुकान में धुआं निकलता देख पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर स्थानीय लोगों की सहायता से आग बुझाई गई ।
More Stories
लखनऊ29जुलाई25*मोहनलालगंज गोपाल खेड़ा गांव के पांच परिवार भूख हड़ताल पर…
प्रतापगढ़29जुलाई25*विवाहिता पत्नी को लेकर फरार युवक, पत्नी की तलाश में दर दर भटक रहा है पति* ….
लखनऊ29जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*