गोंडा 11 फरवरी *क्षेत्रीय जनता की आंखों में कई वर्षो से मिर्चा झोंकने वालों के पास भेजा गया मिर्चा -कांग्रेस प्रत्याशी त्रिलोकीनाथ तिवारी*
कर्नलगंज, गोण्डा। विधानसभा क्षेत्र 298 कर्नलगंज की जनता के आंखों में अभी तक सांसद, विधायक व पूर्व मंत्री ने मिर्चा झोंकने का काम किया है। जनता इस बार हमारे माध्यम से उनके पास पिसा मिर्चा भेजवा रही है। जिसे पुनः जनता के आंखों में झोंकने के लिये डाक विभाग के माध्यम से सांसद, विधायक व पूर्व मंत्री के पास भेजा जा रहा है। यह बात पत्रकारों से वार्ता करते हुये ग्राम कचनापुर में स्थित अपने आवास पर कांग्रेस प्रत्याशी त्रिलोकीनाथ तिवारी ने कही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विजय चौपाल लगाकर जिनके बारे में बताया जाता था कि पांच वर्ष में क्षेत्र की सड़कों पर रोड़ी नही डाला है। टिकट कटते ही उन्हें जनता के सामने अच्छा बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नेता अवधेश सिंह ने कन्हैयाल इंटर कालेज सहित अन्य मुद्दों को लेकर सवाल किया है। जिसे सार्वजनिक तौर पर बताना ही उचित होगा। कन्हैयालाल इण्टर कालेज की भूमि बेंचने वाले लोग एक प्रत्याशी के साथ जनसम्पर्क कर रहे हैं वहीं भूमि खरीदने वाले लोग दूसरे प्रत्याशी के साथ जन सम्पर्क कर रहे हैं। ऐसे में उनके सवालों का जवाब केवल मैं ही दे सकता हूँ। कालेज में हमारे पिता व भाई के साथ मैने भी शिक्षा ग्रहण की है, कालेज के पूर्व व वर्तमान छात्रों को साथ लेकर कालेज के हित मे हमारी लड़ाई हमेशा जारी रहेगी। रही बात गन्ना के दलाली की तो उस पर एक ही नेता का काफी समय से कब्जा है, तो दूसरा कोई दलाली कैसे करेगा। उन्होंने कहा कि यदि मुझे समय मिला तो तुलसीदास जी की जन्म स्थली को पर्यटन स्थल घोषित करवाने के साथ तुलसीदास जन्म स्थली महाविद्यालय का निर्माण भी करवाऊंगा। उन्होंने कहा कि अपने को अच्छा साबित करने वाले लोगों ने भूमाफियाओं को शरण देकर नगर कर्नलगंज के तालाबों का नामोनिशान मिटवा कर केवल अपना विकास किया है। उसी नक्शे कदम पर प्रत्याशी लोग भी चलते नजर आ रहे हैं। 57 बीघे का प्लाट खरीदकर प्लाटिंग करना, शोरूम खोलना, पेट्रोल पंप स्थापित करना आदि किसका विकास है।
More Stories
बिशना,जम्मू कश्मीर28सितम्बर25*पूंजीवाद द्वारा लालची बनाए गए लोग बन सकते हैं विदेशी एजेंट
जबलपुर28सितम्बर25*MP में होम गार्ड जवानों के लिए खुशखबरी, अब पूरे 12 माह मिलेगी नौकरी
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!