गोंडा 08 मार्च *कांग्रेस प्रत्याशी एवं अधिवक्ता त्रिलोकीनाथ तिवारी के समर्थन में ब्राह्मण महासभा (रा) ने डीएम को सौंपा ज्ञापन —————————————- (मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी )
कर्नलगंज, गोण्डा। विधानसभा क्षेत्र कर्नलगंज के कांग्रेस प्रत्याशी एवं अधिवक्ता त्रिलोकी नाथ तिवारी के विरुद्ध भाजपा सांसद कैसरगंज के इशारे पर दर्ज कराये गये मुकदमे को लेकर कांग्रेस के पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराया है। वहीं तहसील कर्नलगंज व तरबगंज के अधिवक्ता संघ के साथ जिला बार एसोसिएशन ने भी पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर मुकदमा वापस करने/स्पंज करने की मांग की है। जिसका समर्थन करते हुये ब्राह्मण महासभा (रा) भी त्रिलोकी नाथ तिवारी के समर्थन में खड़ी हो गई है। सोमवार को ब्राह्मण महासभा (रा) के जिलाध्यक्ष पंडित अभिषेक शुक्ला (शिवम) की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया है। जिसमे अधिवक्ता त्रिलोकी नाथ तिवारी पर दर्ज मुकदमा वापस/स्पंज करने, श्री तिवारी व उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने व उनके द्वारा दी गयी तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि दो सप्ताह के अंदर मांगे पूरी नही की जायेगी तो ब्राह्मण महासभा को आंदोलन के लिये विवश होना पड़ेगा। ज्ञापन देते वक्त सुदेश तिवारी, आशीष शुक्ला, देवकीनन्दन पाण्डेय, विवेक तिवारी, रोहित मिश्रा, विशाल मिश्रा, हिमांशु तिवारी, नंद किशोर मिश्रा, राजू पाठक, अखिलेश तिवारी, नीरज मिश्रा आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।
More Stories
कानपुर नगर2अगस्त25*सम्पूर्ण समाधान दिवस के अंतर्गत दिव्यांगजन हेतु विशेष शिविर का आयोजन*
नई दिल्ली2अगस्त25*💁♂️दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
उन्नाव2अगस्त25*तहसील पुरवा में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम व एसपी द्वाराजनसुनवाई की गई।