January 15, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोंडा 04 अप्रैल *मोबाइल गुमशुदगी के संबंध में पीड़ित ने चौकी में दी तहरीर कर्नलगंज, गोण्डा।

गोंडा 04 अप्रैल *मोबाइल गुमशुदगी के संबंध में पीड़ित ने चौकी में दी तहरीर कर्नलगंज, गोण्डा।

गोंडा 04 अप्रैल *मोबाइल गुमशुदगी के संबंध में पीड़ित ने चौकी में दी तहरीर कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कस्बा चौकी कर्नलगंज अन्तर्गत कर्नलगंज बाजार में एक व्यक्ति का मोबाइल गिर कर गायब हो जाने के संबंध में पीड़ित ने चौकी में तहरीर दी है। घटना कस्बा कर्नलगंज से जुड़ी है, जहां चौकी में रामप्रकाश सिंह पुत्र इन्द्राज सिंह निवासी ग्राम उमरिया चौकी पहाड़ापुर थाना कटराबाजार गोंडा द्वारा दी तहरीर में कहा गया है कि प्रार्थी का एक मोबाइल सेट माडल ओप्पो A1k दिनांक 03/04/2022 दिन रविवार को समय करीब एक बजे कर्नलगंज बाजार में लखनऊ रोड पर बसस्टॉप चौराहे के पास कहीं गिरकर खो गया है, जिसमें जिओ कंपनी की सिम लगी थी जिसका मोबाइल नंबर 9936910033 है और दूसरी सिम का मोबाइल नंबर 9984869767 है। प्रार्थी ने काफी खोजबीन व तलाश किया परन्तु प्राप्त नहीं हुई। जिससे उक्त संबंध में पीड़ित व्यक्ति ने तहरीर देकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।