July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोंडा 03 फरवरी *थाना कोतवाली देहात पुलिस ने 16 वर्षीय अपहृता को सकुशल किया बरामद*

गोंडा 03 फरवरी *थाना कोतवाली देहात पुलिस ने 16 वर्षीय अपहृता को सकुशल किया बरामद*

गोंडा 03 फरवरी *थाना कोतवाली देहात पुलिस ने 16 वर्षीय अपहृता को सकुशल किया बरामद*

गोण्डा । जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के रहने वाले सतीबक्श सिंह पुत्र श्री राम पाल सिंह ने थाना को0 देहात में आकर सूचना दी कि उनकी 16 वर्षीय नातिन शाम 06 बजे घर से नाराज हो कर कहीं चली गयी है। जिसकी खोजबीन अपने स्तर पर विभिन्न संबंधित जगहों पर की गयी परन्तु नातिन का कहीं पता नहीं चल पाया है। इस सूचना पर थाना कोतवाली देहात मे तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने प्रभारी निरीक्षक को0 देहात को टीम बनाकर उपरोक्त नाबालिग लड़की की शीघ्र व सकुशल बरामदगी करने के निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 देहात पुलिस ने सुरागरसी-पतारसी व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों की मदद से 24 घण्टे के अन्दर अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया। उपनिरीक्षक केदार राम ने बरामद अपहृता के सम्बंध में विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अपहृता को उनके परिवारीजनों को सकुशल सुपुर्द किया। अपनी लड़की को सकुशल पाकर परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी तथा सभी ने पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा व कोतवाली देहात पुलिस को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया। वहीं पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा 24 घण्टे के अन्दर सकुशल अपहृता को बरामद करने वाले वरिष्ठ उपनिरीक्षक केदार राम को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.